बिलासपुरः जिला बस अड्डा बिलासपुर पर ड्राइवर के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ड्राइवर दूसरी बस के ड्राइवर को बस अड्डे के बीचों-बीच सवारियों के सामने पीटता दिख रहा है. मारपीट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस मारपीट का वीडियो बस अड्डे पर खड़े किसी युवक ने अपने मोबाइल से बनाया है. वीडियो पांच से छह दिन पुराना बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच मारपीट किन कारणों से हुई है. बस अड्डे पर खड़े लोग भी दोनों के बीच हुई मारपीट का तमाशा देखते रहे. कुछ देर बाद लोगों ने ही बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं. दिन- दहाड़े हुई इस मारपीट की पुलिस को खबर तक नहीं लग पाई. बता दें कि आय दिन टाइम टेबल को लेकर बस चालकों-परिचालकों के बीच कई बार बहसबाजी होती रहती है. इस बहसबाजी के कारण बस अड्डे पर कई बार माहौल तनावपूर्ण हो जाता है. बस अड्डे पर हो रही इस तरह की झड़पों पर पुलिस अभी तक लगाम नहीं लगा पाई है.