बिलासपुर: झंडुत्ता के कोटधार से झुंझणू जा रही पिकअप हादसे का शिकार हो गई. पिकअप में ड्राइवर समेत 5 लोग सवार थे, जिनमें से 2 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चालक समेत अन्य लोग हादसे में घायल हो गए हैं.
गहरी खाई में गिरी पिकअप, दो महीने के बच्चे समेत 2 की मौत - चालक
जिले के झंडुत्ता में एक सड़क हादसे में दो की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसारकोटधार में डुडियां से झुंझणू जा रही पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार हो गई.
दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त हुआ पिकअप
बिलासपुर: झंडुत्ता के कोटधार से झुंझणू जा रही पिकअप हादसे का शिकार हो गई. पिकअप में ड्राइवर समेत 5 लोग सवार थे, जिनमें से 2 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चालक समेत अन्य लोग हादसे में घायल हो गए हैं.
Intro:पिकअप ट्राला मोड़ते समय पहाड़ी से लुढ़का
मां बेटा दुर्घटना में हुए शिकार
एक दिन पहले ही आरती की थी मैरिज एनिवर्सरीBody:Emg videoConclusion:पिकअप ट्राला मोड़ते समय पहाड़ी से लुढ़का
मां बेटा दुर्घटना में हुए शिकार
एक दिन पहले ही आरती की थी मैरिज एनिवर्सरी
झंडुत्ता चुनाव क्षेत्र के पिछड़ा कोटधार में डुडियां से झुंझणू जा रहा पिकअप ट्राला खुले मोड़ पर मोड़ने के कारण डेढ़ सौ मीटर करीब सड़क से पहाड़ी की ओर जा लुढ़का ।
हादसे के समय ट्राले में ड्राइवर सहित 5 लोग सवार थे । इस दुर्घटना में आरती 22 वर्ष व आरती का ही बेटा सवा 2 महीने पियूष मौके पर ही दम तोड़ गया जबकि आरति के पति बलवीर सिंह व आरती की बहन पूजा और चालक अजीत सिंह को चोटे हादसे में लगी है
बलवीर सिंह पूजा देवी व अजीत सिंह को ग्रामीणों ने वड़सर अस्पताल पहुंचाया जहां तीनों की स्थिति अब स्थिर बताई गई है
ज्ञात रहे एक दिन पहले ही आरती और बलवीर की मैरिज एनिवर्सरी थी। अभी शादी हुए भी 1 वर्ष हुआ था। लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था।
उल्लेखनीय है की बलवीर सिंह अपनी पत्नी बेटे और साली के साथ चालक अजीत सिंह के घर दोस्ती होने के नाते गे हुए थे और अजीत कुमार इस परिवार को छोड़ने घर जा रहा था कि अचानक से तीखे मोड़ पर यह हादसा घटित हुआ है
डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने मामले की पुष्टि की है इन्होंने कहा पूजा देवी के बयान पर चालक अजीत सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 ,337, 304 ए के तहत पुलिस थाना तलाई में मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने आरती और पियूष का जिला अस्पताल बिलासपुर पोस्टमार्टम करवा दिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है।
मां बेटा दुर्घटना में हुए शिकार
एक दिन पहले ही आरती की थी मैरिज एनिवर्सरीBody:Emg videoConclusion:पिकअप ट्राला मोड़ते समय पहाड़ी से लुढ़का
मां बेटा दुर्घटना में हुए शिकार
एक दिन पहले ही आरती की थी मैरिज एनिवर्सरी
झंडुत्ता चुनाव क्षेत्र के पिछड़ा कोटधार में डुडियां से झुंझणू जा रहा पिकअप ट्राला खुले मोड़ पर मोड़ने के कारण डेढ़ सौ मीटर करीब सड़क से पहाड़ी की ओर जा लुढ़का ।
हादसे के समय ट्राले में ड्राइवर सहित 5 लोग सवार थे । इस दुर्घटना में आरती 22 वर्ष व आरती का ही बेटा सवा 2 महीने पियूष मौके पर ही दम तोड़ गया जबकि आरति के पति बलवीर सिंह व आरती की बहन पूजा और चालक अजीत सिंह को चोटे हादसे में लगी है
बलवीर सिंह पूजा देवी व अजीत सिंह को ग्रामीणों ने वड़सर अस्पताल पहुंचाया जहां तीनों की स्थिति अब स्थिर बताई गई है
ज्ञात रहे एक दिन पहले ही आरती और बलवीर की मैरिज एनिवर्सरी थी। अभी शादी हुए भी 1 वर्ष हुआ था। लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था।
उल्लेखनीय है की बलवीर सिंह अपनी पत्नी बेटे और साली के साथ चालक अजीत सिंह के घर दोस्ती होने के नाते गे हुए थे और अजीत कुमार इस परिवार को छोड़ने घर जा रहा था कि अचानक से तीखे मोड़ पर यह हादसा घटित हुआ है
डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने मामले की पुष्टि की है इन्होंने कहा पूजा देवी के बयान पर चालक अजीत सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 ,337, 304 ए के तहत पुलिस थाना तलाई में मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने आरती और पियूष का जिला अस्पताल बिलासपुर पोस्टमार्टम करवा दिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है।