बिलासपुर: शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे 103 पर घुमारवीं में निहारी के पास सड़क किनारे एक ट्रक पुली से नीचे गिर गया, जिसमें चालक को हल्की चोटें आई है. ट्रक कांगड़ा से सीमेंट खाली करके वापिस दाड़लाघाट जा रहा था और निहारी के पास ट्रक को सामने से आ रही एक छोटी कार ओवरटेक कर रही थी.
चालक को आई हल्की चोटें
कार को बचाने के चलते ट्रक चालक का नियंत्रण खो गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पुली से नीचे गिर गया. स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक को बाहर निकाला गया. घटना में ट्रक का काफी नुकसान हुआ है. घुमारवीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, घायल चालक का कहना है कि आगे से ओवरटेक कर रही कार को बचाने के चलते ये हादसा हुआ है, उन्हें हल्की चोट आई है.
पढ़ें: लखनपुर के पास अनियंत्रित होकर मकान की छत पर गिरा कैंटर, दो की मौत
पढ़ें: तेज रफ्तार गाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए सोलन पुलिस का मास्टर प्लान, स्पीडोमीटर से रफ्तार पर नजर