बिलासपुर: जिला के शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर किरतपुर से दाड़लाघाट की ओ जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. हादसे में चालक को हल्की चोटें आई हैं. बताया जा रहा है की ट्रक के सामने अचानक गाड़ी आ गई और सड़क तंग होने की वजह से यह हादसा हुआ है.
बताया जा रहा है कि सड़क तंग होने की वजह से चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक खाई में लटक गया. हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. चालक को अन्य गाड़ियों के चालकों की मदद से सुरक्षित ट्रक से बाहर निकाला गया, लेकिन चालक को हल्की चोटे आई हैं और गाड़ी का काफी नुकसान हुआ है.
बता दें कि शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर गहरे गड्डे होने की वजह से इस मार्ग पर पहले भी काफी हादसे हो चुके हैं और काफी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं. इन गड्डों को भरने के लिए आज तक विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसका खामियाजा ट्रक चालकों और छोटे वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है. आये दिन इस रास्ते पर कोई न कोई घटना घटती रहती है. वहीं, नमहोल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें - बेटे ने की मां और सौतेले भाई को जान से मारने की कोशिश, मामला दर्ज