बिलासपुर: चंडीगढ़-मनाली एनएच से सटे बल कनेता संपर्क मार्ग पर ट्राली पलटने से चालक की मौत हो गई. हादसा रविवार सुबह आठ बजे के करीब हुआ.
जानकारी के अनुसार, ट्राली ईंटों से भरी थी. ब्रेक न लगने से ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. ग्रामीणों ने चालक को इलाज के लिए पहले बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया. चालक की गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है, लेकिन रास्ते में ही चालक ने दम तोड़ दिया. सदर पुलिस बिलासपुर ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.