बिलासपुर: बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणू मैदान में 9 करोड़ की लागत से बना सिंथेटिक ट्रैक जल्द जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. मैदान में बन रहा सिंथेटिक ट्रैक लगभग बनकर तैयार हो गया है.
खेल एवं युवा सेवाएं विभाग को अब ऑस्ट्रेलिया से आने वाले विशेषज्ञों का इंतजार है. यह विशेषज्ञ बिलासपुर में बने सिंथेटिक ट्रैक का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही विशेषज्ञ निरीक्षण करने के बाद अपनी अंतिम मोहर लगाकर एक प्रशस्ति पत्र खेल विभाग को भी सौंपेंगे.
इस ट्रैक को बनाने वाली हैदराबाद के एक निजी कंपनी ने खेल एवं युवा सेवाएं विभाग को यह सिंथेटिक ट्रैक हैंड ओवर कर दिया है, लेकिन अंतिम कार्य अब टीम के आने का है. जिसके बाद यहां पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी.
बता दें कि बिलासपुर में बने इस सिंथेटिक ट्रैक का कार्य कुछ समय के लिए रुक गया था. कम बजट के कारण यह कार्य काफी समय बंद पड़ रहा, लेकिन यहां पर तैनात जिला खेल अधिकारी श्यामलाल ने अपने अथक प्रयासों के बाद खेल मंत्री से मिलकर इसका बजट बढ़ाया और बजट जारी होने पर फिर से कार्य शुरू करवा दिया.