ETV Bharat / state

विदेश से पहुंची टीम नहीं कर पाएगी भानुपल्ली-लेह रेललाइन का सर्वे, बर्फबारी ने उम्मीदों पर फेरा पानी - Bhanupalli Leh railway line Survey news

सामरिक दृष्टि के महत्वपूर्ण भानुपल्ली-लेह रेललाइन का सर्वे करने पहुंची टीम मनाली में बर्फबारी होने के चलते पूरा नहीं कर पा रही है. बर्फबारी होने के चलते अब टीम लेह नहीं जा पाएगी, जिसके कारण यह दौरा रद्द ही माना जा रहा है.

भानुपल्ली लेह रेललाइन
भानुपल्ली लेह रेललाइन
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 12:24 PM IST

बिलासपुर: सामरिक दृष्टि के महत्वपूर्ण भानुपल्ली-लेह रेललाइन का सर्वे करने पहुंची टीम मनाली में बर्फबारी होने के चलते पूरा नहीं कर पा रही है. तुर्की से मनाली पहुंची टीम अभी सर्वे नहीं कर पाई है. बर्फबारी होने के चलते अब टीम लेह नहीं जा पाएगी, जिसके कारण यह दौरा रद्द ही माना जा रहा है.

तीसरे चरण पर शुरू हुआ काम

वहीं, बर्फबारी होने के चलते टीम अब मनाली से बिलासपुर तक का सर्वे ही करेगी. यह सर्वे मनाली, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर में होगा. इस परियोजना पर उत्तर रेलवे की टीम ने सर्वे के तीसरे एवं अंतिम चरण पर काम शुरू कर दिया है. बता दें कि उक्त ट्रैक पर पुलों और सुरंगों का निर्माण करने के लिए पहाड़ों के फिजिकल और तकनीकी सर्वे के लिए मल्टीनेशनल कंपनी युक्सेल से तुर्की के विशेषज्ञों की टीम 24 नवंबर को मनाली पहुंची थी.

बर्फबारी से टीम के दौरे में हुआ बदलाव

आईआईटी रुड़की के प्रो. संदीप सिंह, एलाइनमेंट इंजीनियरिंग खुशबू अरोड़ा, डिप्टी चीफ इंजीनियर सुजीत सिंह, इंजीनियर हिमांशु भी इनके साथ हैं. परियोजना के मुख्य अभियंता हरपाल सिंह भी 29 नवंबर को मनाली पहुंच चुके हैं. टीम ने पहले लेह से इस सर्वे को पूरा करना था, लेकिन लेह में बर्फबारी होने के बाद टीम के दौरे में बदलाव करना पड़ा.

हिमाचली हिस्से का ही करेंगे सर्वे

परियोजना के मुख्य अभियंता हरपाल सिंह ने बताया कि तुर्की से आए जियोलॉजिस्ट अब सिर्फ हिमाचली हिस्से का ही सर्वे पूरा करेंगे. इसके बाद अगले दौरे में लेह का सर्वे पूरा किया जाएगा. टीम 5 दिसंबर तक हिमाचल का सर्वे पूरा कर लेगी. उत्तर रेलवे की टीम ने परियोजना के सर्वेक्षण पर तीसरे और अंतिम चरण का काम शुरू कर दिया है. रेलवे परियोजनाओं में इतने बड़े पैमाने पर पहली बार कई बड़ी तकनीकी चुनौतियों का समाधान किया जा रहा है. इस सर्वेक्षण के बाद पूरी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंप दी जाएगी.

बिलासपुर: सामरिक दृष्टि के महत्वपूर्ण भानुपल्ली-लेह रेललाइन का सर्वे करने पहुंची टीम मनाली में बर्फबारी होने के चलते पूरा नहीं कर पा रही है. तुर्की से मनाली पहुंची टीम अभी सर्वे नहीं कर पाई है. बर्फबारी होने के चलते अब टीम लेह नहीं जा पाएगी, जिसके कारण यह दौरा रद्द ही माना जा रहा है.

तीसरे चरण पर शुरू हुआ काम

वहीं, बर्फबारी होने के चलते टीम अब मनाली से बिलासपुर तक का सर्वे ही करेगी. यह सर्वे मनाली, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर में होगा. इस परियोजना पर उत्तर रेलवे की टीम ने सर्वे के तीसरे एवं अंतिम चरण पर काम शुरू कर दिया है. बता दें कि उक्त ट्रैक पर पुलों और सुरंगों का निर्माण करने के लिए पहाड़ों के फिजिकल और तकनीकी सर्वे के लिए मल्टीनेशनल कंपनी युक्सेल से तुर्की के विशेषज्ञों की टीम 24 नवंबर को मनाली पहुंची थी.

बर्फबारी से टीम के दौरे में हुआ बदलाव

आईआईटी रुड़की के प्रो. संदीप सिंह, एलाइनमेंट इंजीनियरिंग खुशबू अरोड़ा, डिप्टी चीफ इंजीनियर सुजीत सिंह, इंजीनियर हिमांशु भी इनके साथ हैं. परियोजना के मुख्य अभियंता हरपाल सिंह भी 29 नवंबर को मनाली पहुंच चुके हैं. टीम ने पहले लेह से इस सर्वे को पूरा करना था, लेकिन लेह में बर्फबारी होने के बाद टीम के दौरे में बदलाव करना पड़ा.

हिमाचली हिस्से का ही करेंगे सर्वे

परियोजना के मुख्य अभियंता हरपाल सिंह ने बताया कि तुर्की से आए जियोलॉजिस्ट अब सिर्फ हिमाचली हिस्से का ही सर्वे पूरा करेंगे. इसके बाद अगले दौरे में लेह का सर्वे पूरा किया जाएगा. टीम 5 दिसंबर तक हिमाचल का सर्वे पूरा कर लेगी. उत्तर रेलवे की टीम ने परियोजना के सर्वेक्षण पर तीसरे और अंतिम चरण का काम शुरू कर दिया है. रेलवे परियोजनाओं में इतने बड़े पैमाने पर पहली बार कई बड़ी तकनीकी चुनौतियों का समाधान किया जा रहा है. इस सर्वेक्षण के बाद पूरी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंप दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.