बिलासपुरः जिला के उपमंडल घुमारवीं में एक छात्र के सीर खड्ड पुल से छलांग लगाने का मामला सामने आया है. शहर के साथ एनएच-103 पर स्थित सीर खड्ड् पुल से सुबह करीब 10:30 बजे एक नाबालिग छात्र ने छंलाग लगा दी.
छंलाग लगाने के बाद छात्र सीर खड्ड में एक बड़े पत्थर पर टकराया और उसके बाद पानी में जा गिरा. इस घटना के दौरान स्थानीय युवकों और पुल का कार्य कर रहे मजदूरों ने छात्र को बाहर निकाला और सिविल अस्पताल घुमारवीं में पहुंचाया. छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश के इन 5 जिलों में ग्लेशियर गिरने का खतरा, चेतावनी जारी
जानकारी के अनुसार छात्र घुमारवीं के आसपास का ही रहने वाला बताया जा रहा है जो बाहरवीं कक्षा का छात्र है और निजी स्कूल में पड़ता है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज किया और छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि की है.