बिलासपुर: प्रदेश में कोरोनाकाल के बीच कंपार्टमेंट, एसओएस, इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. कोरोना महामारी के बीच बच्चों की परीक्षाएं करवाना स्कूल शिक्षा बोर्ड के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
परीक्षा से पहले गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. कोरोनाकाल में परीक्षा केंद्रों पर सेनेटाइजेशन के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. परीक्षा से पहले पूरे स्कूल को सेनेटाइज किया जा रहा है. मास्क लगाने के बाद ही छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जा रहा है.
छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचने के लिए कहा गया है, ताकि सभी छात्र-छात्राओं की थर्मल स्कैनिंग की जा सके.
जिला बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय संवाहन में आज जमा दो के लगभग 117 बच्चों और दसवीं दसवीं कक्षा के 76 बच्चों ने अपनी परीक्षा दी. स्कूल प्रिंसिपल निर्मला देवी ने बताया की परीक्षा से पहले पूरे स्कूल को सेनिटाइज किया गया था. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया था.
टीचिंग स्टाफ के साथ-साथ बच्चों की थर्मल स्कैनिंग की गई. हाथ साफ करने के बाद और मास्क के साथ ही छात्रों को अंदर प्रवेश दिया गया है. परीक्षा के दौरान ड्यूटी दे रहे टीचर और स्टाफ को भी पूरे सुरक्षा उपकरण दिए गए हैं. पेपर पूरी पारदर्शिता के साथ दिए जा रहे हैं.