बिलासपुर: जिला बिलासपुर के घुमारवीं में निरंकारी मिशन के सेवादार 28 मार्च से करीब 30 लोगों की सेवा में जुटे हैं. ये सभी लोग संत निरंकारी सत्संग भवन में क्वारंटाइन किए गए हैं. इन सभी लोगों के लिए जरूरी सामान भी मंडल की तरफ से उपलब्ध करवाया जा रहा है.
घुमारवीं सेवादल संचालक महात्मा होशयार सिंह ने कहा कि संत निरंकारी सत्संग भवन में इन लोगों को लंगर लगा कर खाना दिया जा रहा है. यह सेवा लगातार जारी है. होशियार सिंह ने कहा कि इसमें स्थानीय प्रशासन का पूरा सहयोग संस्था को मिल रहा है. समय-समय पर प्रशासन द्वारा इन लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: रामलाल ठाकुर ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, कहा- कोरोना वारियर्स नहीं हैं सुरक्षित
संचालक महात्मा होशयार सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर इस समय संकट की घड़ी में निरंकारी मिशन लोगों की सेवा करने में दिन रात जुटे हैं. उन्होंने कहा कि मिशन की प्रमुख सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के आदेश से हर शहर और गांव में गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा रही है. इस समय निरंकारी मिशन और सेवादार लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं.
वहीं, घुमारवीं के संयोजक महात्मा गोवर्धन ने कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के आदेश पर हम लोग गरीब व जरूरतमंदों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे है. उनके मुताबिक मिशन से जुड़े देश और दुनिया भर के कार्यालयों में भी लोगों की मदद सामग्री बांटी जा रही है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर बॉडर्र पर 7 मेडिकल टीमें तैनात, एंट्री करने वाले हर व्यक्ति की हो रही स्क्रीनिंग