ETV Bharat / state

CISF जवानों ने पेश की मानवता की मिसाल, जान पर खेलकर बचाई कौल डैम में फंसे कुत्तों की जान - detecting chamber of Cole Dam

कोल डैम के डिकेंटिंग चेंबर से CISF के जबानों ने बहादुरी दिखाते हुए दो कुत्तों को बचा निकाला, इसी टीम ने कुछ दिन पहले डिकेंटिंग चेंबर के पास कसोल के एक युवक की जान बचाई थी.

कोल डैम के डिटेक्टिंग चेंबर से निकाला बेसहरा कुत्ता
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 6:08 PM IST

बिलासपुर: NTPC कोल डैम के डिकेटिंग चेंबर के पास CISF फायर विंग के जवानों ने जान पर खेलकर दो कुत्तों को बचाकर मानवता का परिचय दिया है. सुबह-सुबह कुत्तों को बचाने के लिए सब इंस्पेक्टर परशुराम राठौड़ डिकेटिंग चेंबर के पास डैम में प्रयास कर ही रहे थे, तभी उनकी टीम के जवानों ने कुत्ते को बचाने के लिए मोर्चा संभाल लिया.

रेस्क्यू टीम लाइफ जैकेट, रस्से और सीढ़ी की सहायता से स्पीलबर्ग के पास डैम कुत्तों के पास पहुंची. जवानों को अपने पास देखकर कुत्तों ने डर के मारे रेस्कयू टीम को काटने का प्रयास किया. रेस्कयू टीम ने धैर्य रखते हुए एक कुत्तें को पकड़कर किनारे पहुंचाया. दूसरा कुत्ता पानी के बहाव से डिकेटिंग चेंबर पर फंसे ब्लॉग पर चढ़ गया. यहां तक पहुंचना मौत को दावत देना था, लेकिन रेस्कयू टीम ने अथक प्रयास करते हुए दुसरे कुत्ते को भी बचा लिया. बता दें कि कुछ दिन पहले भी इसी टीम ने डिकेंटिंग चेंबर के पास कसोल के एक युवक की जान बचाई थी.

बिलासपुर: NTPC कोल डैम के डिकेटिंग चेंबर के पास CISF फायर विंग के जवानों ने जान पर खेलकर दो कुत्तों को बचाकर मानवता का परिचय दिया है. सुबह-सुबह कुत्तों को बचाने के लिए सब इंस्पेक्टर परशुराम राठौड़ डिकेटिंग चेंबर के पास डैम में प्रयास कर ही रहे थे, तभी उनकी टीम के जवानों ने कुत्ते को बचाने के लिए मोर्चा संभाल लिया.

रेस्क्यू टीम लाइफ जैकेट, रस्से और सीढ़ी की सहायता से स्पीलबर्ग के पास डैम कुत्तों के पास पहुंची. जवानों को अपने पास देखकर कुत्तों ने डर के मारे रेस्कयू टीम को काटने का प्रयास किया. रेस्कयू टीम ने धैर्य रखते हुए एक कुत्तें को पकड़कर किनारे पहुंचाया. दूसरा कुत्ता पानी के बहाव से डिकेटिंग चेंबर पर फंसे ब्लॉग पर चढ़ गया. यहां तक पहुंचना मौत को दावत देना था, लेकिन रेस्कयू टीम ने अथक प्रयास करते हुए दुसरे कुत्ते को भी बचा लिया. बता दें कि कुछ दिन पहले भी इसी टीम ने डिकेंटिंग चेंबर के पास कसोल के एक युवक की जान बचाई थी.

Intro:रेस्क्यू टीम ने डिटेक्टिंग चेंबर से निकाला बेजुबान कुत्ता

एनटीपीसी कोल डैम के डिकेंटिंग चेंबर के समीप सी आई एस एफ फायर विंग के जवानों ने एक बार फिर से अपनी जान पर खेलकर कुत्तों को बचाकर मानवता का परिचय दिया है. रविवार की सुबह सब इंस्पेक्टर परशुराम राठौड़ को डिटेक्टिंग चेंबर के समीप डैम में गिरे दो कुत्तों को अपनी जान बचाने के भरसक प्रयास करते देखा तो उनके टीम के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया.
Body:रेस्क्यू टीम लाइफ जैकेट, रस्से और सीडी की सहायता से स्पीलबर्ग के समीप डैम में जब कुत्तों के पास पहुंची तो वे डर गए और जैसे ही उनको पकड़ने की कोशिश की तो काटने पड़ गए बड़ी मुश्किल से एक बेजुबान को पकड़कर किनारे लगाया गया। दूसरे पानी के बहाव से डिटेक्टिंग चेंबर पर फंसे ब्लॉग पर चढ़ गया जहां जान मौत को दावत देना था। 2 दिन पहले भी इसी टीम के डिकेंटिंग चेंबर के पास हमसे कसोल क्षेत्र के गांव के युवक की जान बचाई गई थी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.