बिलासपुर: जिला में कोल डैम के डिकेन्डिंग चैंबर के पास फंसे युवक को वोट समेत सीआईएसएफ फायर विंग के जवानों ने बचा लिया. युवक रविवार रात को डिकेन्डिंग चैंबर में फंसा गया था.
जानकारी के अनुसार कसोल क्षेत्र का युवक अपनी वोट को डैम के किनारे पर लगाने जा रहा था. तभी मछलियों को पकड़ने के लिए लगाया गया जाल बोट के पंखे में जा फंसा. इससे बोट ने काम करना बंद कर दिया. बोट ने हवा के तेज बहाव में स्लि्पवे के पास बने डैम के डिकेन्डिंग चैंबर की ओर सरकना शुरू कर दिया. युवक करीब तीन घंटे तक अपने बचाव के लिए प्रयास करता रहा.
कसोल गांव के युवक ने घटना का पता चलते ही तुरंत सीआईएसएफ से सम्पर्क किया. घटना का पता चलते ही सीआईएसएफ फायर कमांडर एमके सारस्वत कंट्रोल रूम पर अपनी ड्यूटी दे रहे सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर परशु राम राठोड़ और अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
इसी बीच विजीलेंस विभाग ने सीआईएसएफ डिप्टी कमांडेंट लुम्मी सिंघनेसुई व सहायक कमांडेंट आरसी बौद्ध को घटना के बारे में जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद दोनों ही घटना स्थल की ओर रवाना हुए. मौके पर पहुंचने के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने युवक को सही सलामत बाहर निकाल लिया.