बिलासपुरः विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं में रविवार को योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला की अध्यक्षता में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान रमेश ध्वाला ने10 पंचायत के लोगों की समस्याओं को सुना. 310 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया.
रमेश ध्वाला ने कहा कि जनमंच का लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है. अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पडे़ं, इसके लिए सरकार ने लोगों के घर द्वार पर पंहुचकर उनकी समस्याओं और शिकायतों का हल संभव बनाया है.
ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास
ध्वाला ने कहा कि हिमाचल को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाएगा. किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचारियों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सरकार ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी.
ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास