ETV Bharat / state

निजी बस ऑपरेटर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष ने सरकार के आदेशों पर जताई नाराजगी - निजी बस ऑपरेटरों को आर्थिक मदद

बिलासपुर निजी बस ऑपरेटर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार मिंटू ने सरकार के आदेशों पर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही सरकार से अपील करते हुए कहा कि बस चैसी, डीजल, स्पेयर पार्ट्स, टायर ट्यूब बैटरी और 40 प्रतिशत बढ़ाए हुए बीमा रेट को माफ किया जाए. इसके अलावा हिमाचल सरकार की ओर से निजी बस ऑपरेटरों की भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.

anil sharma
निजी बस ऑपरेटर यूनियन बिलासपुर के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा
author img

By

Published : May 27, 2020, 7:21 PM IST

बिलासपुरः जिला बिलासपुर निजी बस ऑपरेटर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार मिंटू ने प्रैस को जारी बयान में कहा है कि उन्होंने सदा सरकार के आदेशों की पालना की है. प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी में प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए 60 प्रतिशत सवारियों के साथ जनता को 1 जून 2020 को बस सुविधा देने का आदेश जारी किया है, जोकि निजी बस ऑपरेटरों के साथ अन्याय है.

उनकी बसें स्टेज कैरीज है और यह एक ही रूट पर चलती हैं. जिसमें जगह-जगह पर सवारियों को उतारना और चढ़ाना होता है. बस के रूट में रूटीन में पहली स्टेज से 5 या 10 प्रतिशत सवारी ले कर चलती है और अंत तक 90 या 100 प्रतिशत तक पहुंचती है, जो पूरे रूट की औसत 60 प्रतिशत होती है.

कोरोना बीमारी के चलते हम कैसे सुनिश्चित करें कि 60 प्रतिशत सवारी लेकर बस अपने स्थान तक पहुंचेगी. इस दौरान यह 20 से 30 प्रतिशत सवारी लेकर पहुंचेगी. इससे तो आपरेटरों के खर्चे पूरे होना नामुमकिन है. आर्थिक मंदी में ऑपरेटर मरने को मजबूर हो जाएंगे.

अनिल शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. हिमाचल पथ परिवहन के स्टाफ का बीमा 50 लाख का कर दिया और निजी बस के स्टाफ का कोई बीमा नहीं किया. जबकि इस कोरोना बीमारी मे निजी बसें अन्य राज्यों में में लोगों को छोड़ने और लाने गई हैं.

इस दौरान अगर स्टाफ की कोरोना बीमारी से मौत हो जाती तो, उनके परिवार का भरण पोशण कौन करेगा. अनिल शर्मा ने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि एचआरटीसी अपनी बस में बीमा के साथ सवारियों से किराया लेती है. जबकि निजी बस ऑपरेटर अपने खर्चे पर बीमा करवाते हैं. इस कोरोना महामारी में मंत्री और विधायकों के भत्ते बढ़ाए गए हैं और निजी बस ऑपरेटरों को कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है. सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन को आर्थिक पैकेज 56 करोड़ दिया है.

अनिल शर्मा ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें अपनी बसें दो महीने के बाद चलानी है और उसमें बैटरी, टायर, ट्यूब डालने पड़ेगे तब बसें चला पाएंगे. सरकार उन्हें आर्थिक पैकेज सहायता के तौर पर अपने बैंकों से बिना ब्याज के राशि प्रदान करे ताकि हम अपनी बसों को चला पाएं.

वहीं, बाकी राज्यों ने बसें 60 प्रतिषत में सवारियां चलाई हैं, परंतु बस किराया न्यूनतम किराया दो-अढाई गुना बढ़ाया है. अनिल मिंटू ने सरकार से आग्रह किया है कि सरकार बस चैसी, डीजल, स्पेयर पार्ट्स, टायर ट्यूब बैटरी और 40 प्रतिशत बढाए हुए बीमा रेट को माफ करे.

पढ़ेंः कबाड़ से यह जुगाड़, टीन के डिब्बों से बेजुबान पक्षियों को पानी पिला रहे ये युवा

बिलासपुरः जिला बिलासपुर निजी बस ऑपरेटर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार मिंटू ने प्रैस को जारी बयान में कहा है कि उन्होंने सदा सरकार के आदेशों की पालना की है. प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी में प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए 60 प्रतिशत सवारियों के साथ जनता को 1 जून 2020 को बस सुविधा देने का आदेश जारी किया है, जोकि निजी बस ऑपरेटरों के साथ अन्याय है.

उनकी बसें स्टेज कैरीज है और यह एक ही रूट पर चलती हैं. जिसमें जगह-जगह पर सवारियों को उतारना और चढ़ाना होता है. बस के रूट में रूटीन में पहली स्टेज से 5 या 10 प्रतिशत सवारी ले कर चलती है और अंत तक 90 या 100 प्रतिशत तक पहुंचती है, जो पूरे रूट की औसत 60 प्रतिशत होती है.

कोरोना बीमारी के चलते हम कैसे सुनिश्चित करें कि 60 प्रतिशत सवारी लेकर बस अपने स्थान तक पहुंचेगी. इस दौरान यह 20 से 30 प्रतिशत सवारी लेकर पहुंचेगी. इससे तो आपरेटरों के खर्चे पूरे होना नामुमकिन है. आर्थिक मंदी में ऑपरेटर मरने को मजबूर हो जाएंगे.

अनिल शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. हिमाचल पथ परिवहन के स्टाफ का बीमा 50 लाख का कर दिया और निजी बस के स्टाफ का कोई बीमा नहीं किया. जबकि इस कोरोना बीमारी मे निजी बसें अन्य राज्यों में में लोगों को छोड़ने और लाने गई हैं.

इस दौरान अगर स्टाफ की कोरोना बीमारी से मौत हो जाती तो, उनके परिवार का भरण पोशण कौन करेगा. अनिल शर्मा ने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि एचआरटीसी अपनी बस में बीमा के साथ सवारियों से किराया लेती है. जबकि निजी बस ऑपरेटर अपने खर्चे पर बीमा करवाते हैं. इस कोरोना महामारी में मंत्री और विधायकों के भत्ते बढ़ाए गए हैं और निजी बस ऑपरेटरों को कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है. सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन को आर्थिक पैकेज 56 करोड़ दिया है.

अनिल शर्मा ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें अपनी बसें दो महीने के बाद चलानी है और उसमें बैटरी, टायर, ट्यूब डालने पड़ेगे तब बसें चला पाएंगे. सरकार उन्हें आर्थिक पैकेज सहायता के तौर पर अपने बैंकों से बिना ब्याज के राशि प्रदान करे ताकि हम अपनी बसों को चला पाएं.

वहीं, बाकी राज्यों ने बसें 60 प्रतिषत में सवारियां चलाई हैं, परंतु बस किराया न्यूनतम किराया दो-अढाई गुना बढ़ाया है. अनिल मिंटू ने सरकार से आग्रह किया है कि सरकार बस चैसी, डीजल, स्पेयर पार्ट्स, टायर ट्यूब बैटरी और 40 प्रतिशत बढाए हुए बीमा रेट को माफ करे.

पढ़ेंः कबाड़ से यह जुगाड़, टीन के डिब्बों से बेजुबान पक्षियों को पानी पिला रहे ये युवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.