बिलासपुर: बरठीं क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. प्रशासन ने संकट के इस घड़ी में लोगों से सरकारी आदेशों की पालना सुनिश्चित करने की अपील की और अफवाहों से दूर रहने को कहा.
पुलिस अधिकारियों ने लोगों को किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहने और कानून को हाथ में न लेने का आग्रह किया. पुलिस ने लोगों से कोविड-19 के कारण कर्फ्यू व लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.
बता दें कि शनिवार रात को करीब आठ बजे से क्षेत्र में तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगी. ऐसा कहा गया कि कोई बाहरी लोग क्षेत्र में घुस आए हैं और इसके अलावा पटाखे चलाने की आवाजें भी आईं और जिस वजह से लोग सड़कों पर जमा हुए थे. हालांकि यह मात्र एक अफवाह ही निकली.
पुलिस ने बरठीं के सरगल चौक से लेकर ग्राम पंचायत बलोह के भल्लू रियाणा गांव तक फ्लैग मार्च निकाला. इस अवसर पर घुमारवीं थाना प्रभारी श्रृष्टि पांडे, थाना प्रभारी शाहतलाई व एसडीएम झंडूत्ता भी मौजूद रहे.