बिलासपुर: प्रदेश में मतदान के दिन को नजदीक देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस के प्रदेश दिग्गजों की रैलियों के बाद अब राष्ट्रीय दिग्गजों की वोट अपील का समय आ गया है. बीजेपी द्वारा प्रदेश में राष्ट्रीय नेताओं की रैलियों की तारीखें और स्थान तय हो गए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं हिमाचल के चुनाव प्रभारी तीर्थ सिंह रावत ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करने आने वाले हैं.
हिमाचल के बीजेपी चुनाव प्रभारी का कहना है कि पीएम मोदी और अमित शाह की चुनावी जनसभाओं के बाद हिमाचल का परिदृश्य पूरी तरह से बदल जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी 10 मई को मंडी और 13 मई को सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 मई को चंबा, बिलासपुर और नाहन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. भाजपा ने इन सभाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
'मोदी सरकार ने किये बेहिसाब काम'
'मोदी सरकार के नक्शे कदम पर जयराम सरकार'
जयराम सरकार की तारीफ करते हुए तीर्थ सिंह रावत ने कहा कि मोदी सरकार के नक्शे कदम पर ही हिमाचल की जयराम ठाकुर सरकार भी चल रही है. जनमंच और पन्ना प्रमुख कार्यक्रमों से पार्टी ने आम आदमी तक अपनी पहुंच बनाई है, जिसका निश्चित रूप से प्रदेश के चारों प्रत्याशियों को जबरदस्त लाभ मिलेगा.