बिलासपुर: क्वारंटाइन सेंटर स्वारघाट में रखा गया मंडी का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रविवार दोपहर बाद आई रिपोर्ट में युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति 21 मई को दिल्ली से अपने घर मंडी जा रहा था. इस व्यक्ति को स्वारघाट क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था. 22 मई को युवक का सैंपल लिया गया था. रविवार को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति एक गाड़ी में अपने मित्रों के साथ अपने घर वापस आ रहा था. युवक के साथ जा रहे लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है. वहीं, अब अधिकारियों का कहना है कि इनके संपर्क में जो भी व्यक्ति आया है उन सबके कोरोना टेस्ट लिए जाएंगे. किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी. कोरोना पॉजिटिव को शिवा आयुर्वेदिक कोविड अस्पताल चादंपुर में रखा गया है. उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने इस बात की पुष्टि की है.
प्रदेश में आकड़ा पहुंचा 195
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. रविवार को हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी से भी कोरोना के मामले सामने आए हैं. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 195 पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस 121 है, जबकि 59 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है.
हिमाचल में अबतक 35,680 लोगों को निगरानी में रखा गया था. इनमें से 24769 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया है और 10911 लोगों ने 28 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है. प्रदेश में अबतक 25905 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है. इनमें 24625 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.
ये भी पढ़ें: इनके साहस को ETV भारत का सलाम, फ्रंट लाइन पर निभा रहे कोरोना वॉरियर्स की भूमिका