ETV Bharat / state

बिलासपुर में 3 दिवसीय एक्रो स्पर्धा संपन्न, नेपाल के अमन थापा ने हासिल किया पहला स्थान - बिलासपुर में 3 दिवसीय एक्रो स्पर्धा

बंदलाधार में आयोजित 3 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की पैराग्लाईडिंग एक्यू और एक्युरेसी प्रतियोगिता में नेपाल के पैराग्लाइडिंग पायलटों का बोलबाला रहा. एक्युरेसी स्पर्धा में प्रतियोगिता में पहले तीनों स्थान नेपाल के प्रतिभागियों ने हासिल किए.

national paragliding championship was concluded in bilaspur
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 10:12 PM IST

बिलासपुरः जिला के बंदलाधार में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की पैराग्लाईडिंग एक्यू और एक्युरेसी प्रतियोगिता का बुधवार को लुहणू मैदान में समापन किया गया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

इंडियन एक्रो एंड एक्युरेसी चैंपियनशिप में हिमाचल समेत देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही नेपाल, टर्की व ऑस्ट्रेलिया के कुल 57 पैराग्लाइडिंग पायलटों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान बंदला टेक ऑफ प्वाइंट से 500 से अधिक उड़ानें भरकर हवा में हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए लोगों का मनोरंजन किया.

वीडियो.

वहीं, पंजाब के मुक्तसर से आए सुखचरण सिंह बराड़ उर्फ निक्का ने पावर पैराग्लाइडर के माध्यम से लुहणू मैदान से उड़ानें भरते हुए शहर के ऊपर हवा में सैर की. इसके अलावा इकलौती महिला पायलट के रूप में गुजरात की सुरभि ने भी परिंदों की तरह उड़ान भरी.

प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पैराग्लाइडिंग पायलटों महाराष्ट्र के तानाजी ताकवे और नेपाल के एलिस थापा और सुभाष थापा ने निर्णायक की भूमिका निभाई. उन्होंने हर प्रतिभागी के टेक ऑफ से लेकर एक्रो एक्टिविटी और एक्युरेसी स्किल को बारीकी से परखा.

एक्युरेसी स्पर्धा में नेपाल के पैराग्लाइडिंग पायलटों का बोलबाला रहा. प्रतियोगिता में पहले तीनों स्थान नेपाल के प्रतिभागीयों ने हासिल किए. विशाल थापा पहले, युवराज सनावर दूसरे और विजय गौतम तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें स्मृति चिन्ह के साथ क्रमश 60 हजार, 40 हजार और 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया.

वहीं, एक्रो स्पर्धा में भी नेपाल के अमन थापा पहले स्थान पर रहे. इस स्पर्धा में हिमाचल के विक्की ठाकुर दूसरे, हिमाचल के ही ऋषिराज तीसरे, सिक्किम के सेन सुकरा बहादुर चौथे और हिमाचल के युद्धवीर ठाकुर पांचवें स्थान पर रहे. उन्हें स्मृति चिन्ह के साथ 60 हजार, 50 हजार, 35 हजार, 20 हजार और 15 हजार रुपये का पुरस्कार मिला.

बिलासपुरः जिला के बंदलाधार में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की पैराग्लाईडिंग एक्यू और एक्युरेसी प्रतियोगिता का बुधवार को लुहणू मैदान में समापन किया गया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

इंडियन एक्रो एंड एक्युरेसी चैंपियनशिप में हिमाचल समेत देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही नेपाल, टर्की व ऑस्ट्रेलिया के कुल 57 पैराग्लाइडिंग पायलटों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान बंदला टेक ऑफ प्वाइंट से 500 से अधिक उड़ानें भरकर हवा में हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए लोगों का मनोरंजन किया.

वीडियो.

वहीं, पंजाब के मुक्तसर से आए सुखचरण सिंह बराड़ उर्फ निक्का ने पावर पैराग्लाइडर के माध्यम से लुहणू मैदान से उड़ानें भरते हुए शहर के ऊपर हवा में सैर की. इसके अलावा इकलौती महिला पायलट के रूप में गुजरात की सुरभि ने भी परिंदों की तरह उड़ान भरी.

प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पैराग्लाइडिंग पायलटों महाराष्ट्र के तानाजी ताकवे और नेपाल के एलिस थापा और सुभाष थापा ने निर्णायक की भूमिका निभाई. उन्होंने हर प्रतिभागी के टेक ऑफ से लेकर एक्रो एक्टिविटी और एक्युरेसी स्किल को बारीकी से परखा.

एक्युरेसी स्पर्धा में नेपाल के पैराग्लाइडिंग पायलटों का बोलबाला रहा. प्रतियोगिता में पहले तीनों स्थान नेपाल के प्रतिभागीयों ने हासिल किए. विशाल थापा पहले, युवराज सनावर दूसरे और विजय गौतम तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें स्मृति चिन्ह के साथ क्रमश 60 हजार, 40 हजार और 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया.

वहीं, एक्रो स्पर्धा में भी नेपाल के अमन थापा पहले स्थान पर रहे. इस स्पर्धा में हिमाचल के विक्की ठाकुर दूसरे, हिमाचल के ही ऋषिराज तीसरे, सिक्किम के सेन सुकरा बहादुर चौथे और हिमाचल के युद्धवीर ठाकुर पांचवें स्थान पर रहे. उन्हें स्मृति चिन्ह के साथ 60 हजार, 50 हजार, 35 हजार, 20 हजार और 15 हजार रुपये का पुरस्कार मिला.

Intro:बिलासपुर मंे तीन दिवसीय एक्रो स्पर्धा संपन्न
एक्रो स्पर्धा में नेपाल के अमन थापा रहे प्रथम स्थान पर
एकुरेसी स्पर्धा में नेपाल के विशाल थापा रहे प्रथम स्थान पर


बिलासपुर।

बिलासपुर के बंदलाधार में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की पैराग्लाईडिंग एक्यू व एक्युरेसी प्रतियोगिता का समापन लुहणू मैदान में हो गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर एशोसिएशन के महासचिव अतुल खजूरिया ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा सचिव मनोज शर्मा ने तीन दिवसीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता की विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करवाईं। बिलासपुर में आयोजित इंडियन एक्रो एंड एकुरेसी चैंपियनशिप में हिमाचल समेत देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही नेपाल, टर्की व ऑस्ट्रेलिया के कुल 57 पैराग्लाइडिंग पायलटों ने जौहर दिखाए। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने बंदला टेक ऑफ प्वाइंट से 500 से अधिक उड़ानें भरकर हवा में हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए लोगों का मनोरंजन किया। वहीं, पंजाब के मुक्तसर से आए सुखचरण सिंह बराड़ उर्फ निक्का ने पावर पैराग्लाइडर के माध्यम से लुहणू मैदान से उड़ानें भरते हुए शहर के ऊपर हवा में सैर की। इसके अलावा इकलौती महिला पायलट के रूप में गुजरात की सुरभि ने भी परिंदों की तरह उड़ान भरी।
Body:प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पैराग्लाइडिंग पायलटों महाराष्ट्र के तानाजी ताकवे तथा नेपाल के एलिस थापा व सुभाष थापा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। उन्होंने हर प्रतिभागी के टेक ऑफ से लेकर एक्रो एक्टिविटी और एकुरेसी स्किल को बारीकी से परखा। एकुरेसी स्पर्धा में नेपाल के पैराग्लाइडिंग पायलटों का बोलबाला रहा। पहले तीनों स्थान नेपाल को मिले। विशाल थापा पहले, युवराज सनावर दूसरे और विजय गौतम तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें स्मृति चिन्ह के साथ क्रमश 60 हजार, 40 हजार व 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। वहीं, एक्रो स्पर्धा में भी नेपाल के अमन थापा पहले स्थान पर रहे। इस स्पर्धा में हिमाचल के विक्की ठाकुर दूसरे, हिमाचल के ही ऋषिराज तीसरे, सिक्किम के सेन सुकरा बहादुर चैथे व हिमाचल के युद्धवीर ठाकुर पांचवें स्थान पर रहे। उन्हें स्मृति चिन्ह के साथ 60 हजार, 50 हजार, 35 हजार, 20 हजार व 15 हजार रुपये का पुरस्कार मिला।
---------------------------------------------Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.