बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में कोविड व्यवस्थाओं सहित अन्य सारी व्यवस्थाओं का एमएस डाॅक्टर एनके भारद्वाज ने निरीक्षण किया. निरीक्षण कर एमएस ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए. साथ ही ट्रॉमा सेंटर में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने को लेकर भी कहा गया.
कोरोना मरीजों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश
एमएस ने सीनियर सर्जन डाॅक्टर मुकेश चड्ढा के साथ निरीक्षण कर फार्मासिस्ट सहित स्टाफ नर्स को कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. इस समय एक बुजुर्ग महिला कोरोना पाॅजिटिव निकली तो एमएस बिना पीपीई किट डालकर सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए पाॅजिटिव मरीज के पास जा पहुंचे. उन्होंने मरीज से काफी देर बातचीत की और मौके पर तैनात डाॅक्टर मुकेश चड्ढा ने पाॅजिटिव मरीज का ऑक्सीजन लेवल चेक करते हुए उनका कोविड ट्रीटमेंट भी शुरू कर दिया.
दिक्कत आने पर एमएस से कर सकते हैं संपर्क
बिलासपुर अस्पताल में सुचारू रूप से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए अस्पताल प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है. ऐसे में अगर किसी भी मरीज को कोई दिक्कत आती है तो एमएस ने सभी मरीजों से यह भी आग्रह किया है कि वह सीधे उनके कमरे में आकर उनसे संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना के मामले घटे तो हिमाचल में 15 जून के बाद हो सकती हैं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं