ETV Bharat / state

विधायक सुभाष ठाकुर ने किया गौ सदन व ग्राम सभा हाॅल का उद्घाटन

सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने लघट में 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित गौ सदन का उद्घाटन किया. जिसका संचालन बीडीटीएस द्वारा किया जाएगा. उन्होंने ग्राम पंचायत बरमाणा में 10 लाख 10 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ग्राम सभा हाॅल और दो लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया.

mla subhas thakur
विधायक सुभाष ठाकुर
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 7:58 PM IST

बिलासपुर: सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने लघट में 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित गौ सदन का उद्घाटन किया. जिसका संचालन बीडीटीएस द्वारा किया जाएगा. उन्होंने ग्राम पंचायत बरमाणा में 10 लाख 10 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ग्राम सभा हाॅल और दो लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया.

इसके बाद संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पेयजल व सिंचाई योजनाओं और अन्य विकास कार्यों पर करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है. इस क्षेत्र में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए गांवों में तीव्र गति से गुणवत्ता के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. विधानसभा क्षेत्र में लोगों को यातायात के बेहतर साधन उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से सड़कों का विस्तारीकरण किया जा रहा है.

लोगों को सुचारू पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 65 करोड़ रुपये की कोल परियोजना से विधानसभा क्षेत्र में जहां-जहां पेयजल समस्या थी. वहां पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा बेसहारा पशुओं को आश्रय देने के लिए गौसदनों का निर्माण किया जा रहा है. लघट में बने गौसदन में 35 पशुओं को रखने की क्षमता होगी, इससे बेसहारा गौवंश को आश्रय
प्रदान कर क्षेत्र की सड़कें गौवंश मुक्त किया जाएगा.

इस गौ सदन के बनने से क्षेत्र के किसानों को आवारा पशुओं से फसलों को नुकसान पहुंचने से राहत मिलेगी. वहीं, सड़कों पर यातायात में बाधा नहीं आएगी. उन्होंने गौ सदन का संचालन करने के लिए बीडीटीएस का आभार प्रकट किया.

विधायक ने कहा कि जिला में लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए पीएचसी, सीएचसी और जिला चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में डाॅक्टर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 24 विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि बैरी में क्षेत्र के लोगों को बिजली की कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए दो करोड़ रुपये की लागत से सब स्टेशन बनाया जाएगा. इस साल 35 नए बिजली के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, जिसमें दो ट्रांसफार्मर बरमाणा पंचायत में लगाए जाएंगे और विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ रुपये की लागत से नए पोल लगाए जाएंगे. साथ ही विद्युत विभाग में 10 नई पोस्ट स्वीकृत होंगी.

पढ़ें: कुल्लू अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव आई महिला, गायनी वॉर्ड सील

बिलासपुर: सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने लघट में 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित गौ सदन का उद्घाटन किया. जिसका संचालन बीडीटीएस द्वारा किया जाएगा. उन्होंने ग्राम पंचायत बरमाणा में 10 लाख 10 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ग्राम सभा हाॅल और दो लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया.

इसके बाद संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पेयजल व सिंचाई योजनाओं और अन्य विकास कार्यों पर करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है. इस क्षेत्र में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए गांवों में तीव्र गति से गुणवत्ता के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. विधानसभा क्षेत्र में लोगों को यातायात के बेहतर साधन उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से सड़कों का विस्तारीकरण किया जा रहा है.

लोगों को सुचारू पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 65 करोड़ रुपये की कोल परियोजना से विधानसभा क्षेत्र में जहां-जहां पेयजल समस्या थी. वहां पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा बेसहारा पशुओं को आश्रय देने के लिए गौसदनों का निर्माण किया जा रहा है. लघट में बने गौसदन में 35 पशुओं को रखने की क्षमता होगी, इससे बेसहारा गौवंश को आश्रय
प्रदान कर क्षेत्र की सड़कें गौवंश मुक्त किया जाएगा.

इस गौ सदन के बनने से क्षेत्र के किसानों को आवारा पशुओं से फसलों को नुकसान पहुंचने से राहत मिलेगी. वहीं, सड़कों पर यातायात में बाधा नहीं आएगी. उन्होंने गौ सदन का संचालन करने के लिए बीडीटीएस का आभार प्रकट किया.

विधायक ने कहा कि जिला में लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए पीएचसी, सीएचसी और जिला चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में डाॅक्टर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 24 विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि बैरी में क्षेत्र के लोगों को बिजली की कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए दो करोड़ रुपये की लागत से सब स्टेशन बनाया जाएगा. इस साल 35 नए बिजली के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, जिसमें दो ट्रांसफार्मर बरमाणा पंचायत में लगाए जाएंगे और विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ रुपये की लागत से नए पोल लगाए जाएंगे. साथ ही विद्युत विभाग में 10 नई पोस्ट स्वीकृत होंगी.

पढ़ें: कुल्लू अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव आई महिला, गायनी वॉर्ड सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.