बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बिलासपुर जिले को पूरी तरह से नजर अंदाज करने में लगे हुए हैं. 9 माह बीत जाने के बाद भी आज दिन तक सीएम बिलासपुर नहीं आए हैं. भारी बारिश से प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है, इस नुकसान से बिलासपुर जिला भी अछूता नहीं रहा है. परंतु इस नुकसान का जायजा लेने के लिए भी सीएम बिलासपुर नहीं पहुंच रहे हैं. सीएम कई बार हमीरपुर दौरे पर आए हैं, कई बार वह सड़क मार्ग से होते हुए हमीरपुर बिलासपुर से होते हुए गए हैं. ऐसे में यह साफ जाहिर हो रहा है कि सीएम को बिलासपुर की जनता और यहां के जनप्रतिनिधियों की बिल्कुल भी परवाह नहीं है. यह बात झंडूता के विधायक जीत राम कटवाल ने कही.
विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि 18 से 25 सिंतबर तक विधानसभा सत्र चलेगा. इससे पहले कई बार भाजपा ही नहीं बल्कि कांग्रेस के नेता भी इस सत्र को शुरू करने की गुहार सीएम के पास करते रहे, लेकिन सीएम की ओर से इस सत्र नहीं किया जा रहा था. ऐसे में अब सात दिनों का सत्र शुरू करना उनकी समझ से परे है. उन्होंने कहा कि वह हर एक सवाल सीएम से विधानसभा सत्र में पूछेंगे.
उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले की बात करें तो झंडूता में 20 लाख, घुमारवीं में 60 लाख, सदर में 40 और श्री नयना देवी जी में 70 लाख रूपये आपदा से निपटने के लिए जारी किया गया है. उन्होंने सवाल उठाए हैं कि झंडूता क्षेत्र में सबसे कम राशि क्यों जारी की गई, इसका सवाल भी वह विधानसभा सत्र में उठाएंगे. प्रेस वार्ता में कटवाल ने कहा कि प्रदेश में हुई आपदा में केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार की हर संभव मदद की है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने समय-समय पर दौरा करके प्रदेश को करोड़ों रुपये की मदद की है.
विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि यहीं नहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी स्वयं हिमाचल में आकर इसकी सारी परिस्थितियों को देखकर गए हैं. उसके बाद भी कांग्रेस के नेता केंद्र सरकार को कोस रहे हैं, कि उन्होंने इस आपदा की घड़ी में प्रदेश की मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं से ज्यादा भाजपा के नेता प्रदेश में हुए नुकसान को लेकर लोगों के बीच में रहे है. कांग्रेस कमरे में बैठकर आपदा की बैठकें करने में व्यस्त रही है.
ये भी पढ़ें- Himachal News: एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने विभिन्न एटीएम से उड़ाए 24.65 लाख, जानिए कैसे देता था इस कारनामे को अंजाम