घुमारवीं/बिलासपुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के टकरेड़ा गांव के शिव मंदिर में शिवरात्रि महापर्व पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने शनि देव मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. उन्होंने लोगों को शिवरात्रि महापर्व की बधाई दी और लोगों के सुखी और आनंदित जीवन की कामना की.
जल जीवन मिशन के तहत 82 करोड़ रुपये
मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 82 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये की एक और पेयजल बनाई जा रही है, ताकि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पेयजल समस्या का पूर्ण रूप से समाधान सुनिश्चित किया जा सके.
क्षेत्र के लोगों की दी ये सौगात
हर व्यक्ति के पास आवास सुविधा उपलब्ध हो. इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस वर्ष प्रदेश में 12 हजार घर बनाने का बजट में प्रावधान किया है. इससे अधिक से अधिक लोगों को घर की सुविधा प्रदान की जा सकेगी. टकरेड़ा में सामुदायिक भवन बनाने के लिए 5 लाख और पार्क में झूले लगाने के लिए 50 हजार रुपये की घोषणा की. इसके अलावा बाबा बस्ती की कुटिया में शेड बनाने के लिए 3 लाख रुपये दिए. इसके अलावा बास्केटबॉल ग्राउंड बनाने का भी आश्वासन दिया.
पढ़ें: कम बर्फबारी से किन्नौरी सेब की मिठास हो रही है फीकी! जानें वजह
पढ़ें: शिमलाः होर्डिंग साइट नीलाम करेगा नगर निगम, तीन करोड़ की होगी आमदनी