बिलासपुर: नड्डा के आगमन पर बिलासपुर शहर में लगभग दो घंटे तक लंबा जाम लग गया. वीआईपी मूवमेंट होने के चलते पुलिस प्रशासन ने सारे वाहनों को रोक लिया, जिससे किसी भी तरह से वीआईपीज को दिक्कत न हो. जेपी नड्डा के एम्स का निरीक्षण करके निकलने पर बिलासपुर के आईटीआई चौक से वाहनों को रोक लिया था.
इन वाहनों को रोकते रोकते लखनपुर तक लंबा जाम लग गया. लगभग दो से चार किलोमीटर तक लगे इस लंबे जाम से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही तय समय पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों को भी रोक लिया था, जिससे लंबे जाम की वजह से बसें तय समय पर गंतव्यों तक नहीं पहुंच पाई.
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिलासपुर दौरे को लेकर हिमाचल के मुख्यमंत्री सहित पूरा मंत्रीमंडल बिलासपुर पहुंचा हुआ था. ऐसे में यहां पर सारी वीआईपी मूवमेंट थी. पुलिस प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए पहले वीआईपी मूवमेंट को निकाला, जिसके बाद आम गाड़ियों को निकाला गया.
हालांकि अंत में पुलिस प्रशासन का ट्रैफिक विंग ने मौके पर आकर मोर्चा संभाल लिया और एक तरफ से मूवमेंट शुरू कर दी, लेकिन इन सभी प्रक्रिया में लगभग दो घंटे लग गए, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.