बिलासपुर: जम्मू -कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित खेलो इंडिया नेशनल विंटर्स गेम्स 2023 में हिमाचल को स्नो शूज गेम में गोल्ड मेडल मिला है .हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की निशा देवी शर्मा ने स्नो शूज गेम में 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीतकर हिमाचल की झोली में डाला. निशा हिमाचल को मेडल दिलाकर काफी उत्साहित नजर आई. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी सहयोग करने वालों को धन्यवाद दिया.
मलयवार गांव की निशा: निशा देवी शर्मा हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के गांव मलयवार की निवासी है. खेलो इंडिया तीसरे नेशनल विंटर गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता निशा देवी का बिलासपुर में स्वागत किया जाएगा. निशा ने कहा कि इसका श्रेय में हिमाचल प्रदेश टीम के मैनेजर और चीफ कोच ईशान अख्तर एवं सहयोगी कोच चेतन शर्मा को देना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे हमेशा सही दिशा दिखाई.
सीएम सुखविंदर सिंह से मिलेंगी निशा: हिमाचल प्रदेश स्नो शूज गेम एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष शर्मा , राज्य महासचिव सराज अख्तर एवं बिलासपुर जिला स्नो शूज गेम एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रशील चंद एवं जिला उपाध्यक्ष हुक्म चंदेल ने कहा कि गोल्ड मेडल विजेता निशा देवी शर्मा का बिलासपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह से शिष्टाचार भेंट की जाएगी.
आज अंतिम दिन: बता दें कि जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले के गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का समापन आज यानी 14 फरवरी को होगा. इस आयोजन में करीब 1500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन तीसरी बार किया जा रहा है. पिछले सप्ताह शुक्रवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शुभांरभ के मौके पर मौजूद रहे थे. 5 दिवसीय इस आयोजन में स्नो शूज रेस, आइस हॉकी, स्कीइंग, आइस स्केटिंग, स्नो बोर्डिंग खेलों का आयोजन किया जा रहा है. इस तरह के खेलों के आयोजन के लिए खिलाड़ी और लोग साल भर इंतजार करते हैं.
ये भी पढ़ें : Khelo India Winter Games 2023: गुलमर्ग में अनुराग ठाकुर ने किया विंटर गेम्स का उद्घाटन, खेल को बताया देश का 'सॉफ्ट पावर'