ETV Bharat / state

JP Nadda Visited AIIMS: अपने ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जेपी नड्डा, एम्स प्रबंधन को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स कोठीपुरा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एम्स की बेहतरी के लिए केंद्र के स्तर का हर काम तुरंत प्रभाव से किया जाएगा. वहीं, निरीक्षण के दौरान नड्डा मरीजों के तीमारदारों, एमबीबीएस और नर्सिंग के स्टूडेंट्स से बात भी की और फीडबैक लिया. पढ़ें पूरी खबर.. (JP Nadda Visited AIIMS)

JP Nadda Visited AIIMS
कोठीपुरा एम्स का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जेपी नड्डा
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 9:30 PM IST

बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तीन दिवसीय के दौरे पर अपने गृह जिला बिलासपुर पहुंचे. जहां सोमवार को नड्डा ने एम्स कोठीपुरा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मेडिकल इंस्टीट्यूट के प्रत्येक ब्लॉक का विजिट करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने मरीजों के तीमारदारों तथा एमबीबीएस और नर्सिंग स्टूडेंट से भी बात की. उन्होंने डॉक्टरों और स्टूडेंट को सभी जरूरी सुविधाएं और भी बेहतर ढंग से उपलब्ध करवाने के लिए फीडबैक ली. बाद में एम्स प्रबंधन के साथ अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

दरअसल, जेपी नड्डा ने कहा कि इस स्वास्थ्य संस्थान में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखी गई है. यदि कोई काम केंद्र सरकार द्वारा करने का है, तो उसे भी तुरंत प्रभाव से किया जाएगा. मरीज जिस भरोसे के साथ इस स्वास्थ्य संस्थान में उपचार के लिए आते हैं, उस पर खरा उतरने में किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.

निरीक्षण के दौरान जेपी नड्डा ने एम्स परिसर में मौजूद मरीजों के तीमारदारों से बात करके उन्हें पेश आ रही दिक्कतों के बारे में जानने के साथ ही उनके सुझाव भी लिए. उन्होंने हर विभाग के एचओडी, डाॅक्टरों, पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ से स्वास्थ्य संस्थान में उपलब्ध उपकरणों की जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि एम्स में हर जरूरी इंस्ट्रूमेंट और इक्विपमेंट होना चाहिए, ताकि मरीजों का उपचार सही ढंग से करने में डाॅक्टरों और अन्य स्टाफ को कोई दिक्कत न हो. यदि कोई उपकरण बाकी रह गए हैं, तो उनकी व्यवस्था जल्द की जाए.

JP Nadda Visited AIIMS
एम्स प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश देते जेपी नड्डा

नड्डा ने एमबीबीएस और नर्सिंग स्टूडेंट्स से भी मुलाकात की. स्टूडेंट्स ने अपनी कुछ समस्याओं से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत करवाया. जेपी नड्डा ने एम्स के डायरेक्टर तथा संबंधित विभागों के एचओडी से इस बारे बात की. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यही स्टूडेंट मरीजों का उपचार करेंगे. उनकी ट्रेनिंग में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. उन्हें हर जरूरी सुविधा और बेहतर माहौल मुहैया करवाया जाए.

नड्डा ने कहा कि कोठीपुरा में एम्स का निर्माण बिलासपुर समेत आसपास के जिलों के लाखों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से किया गया है. इससे मरीजों को शिमला, चंडीगढ़ और दिल्ली जैसे दूरदराज के स्वास्थ्य संस्थानों की दौड़ लगाने से निजात मिलेगी. इस स्वास्थ्य संस्थान को उत्कृष्ट स्तर तक पहुंचाने में किसी भी स्तर पर कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: IND vs NZ मैच में सियासी विरोधी भी दिखे एक साथ, CM सुक्खू, जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने साथ में देखा रोमांचक मुकाबला

बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तीन दिवसीय के दौरे पर अपने गृह जिला बिलासपुर पहुंचे. जहां सोमवार को नड्डा ने एम्स कोठीपुरा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मेडिकल इंस्टीट्यूट के प्रत्येक ब्लॉक का विजिट करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने मरीजों के तीमारदारों तथा एमबीबीएस और नर्सिंग स्टूडेंट से भी बात की. उन्होंने डॉक्टरों और स्टूडेंट को सभी जरूरी सुविधाएं और भी बेहतर ढंग से उपलब्ध करवाने के लिए फीडबैक ली. बाद में एम्स प्रबंधन के साथ अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

दरअसल, जेपी नड्डा ने कहा कि इस स्वास्थ्य संस्थान में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखी गई है. यदि कोई काम केंद्र सरकार द्वारा करने का है, तो उसे भी तुरंत प्रभाव से किया जाएगा. मरीज जिस भरोसे के साथ इस स्वास्थ्य संस्थान में उपचार के लिए आते हैं, उस पर खरा उतरने में किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.

निरीक्षण के दौरान जेपी नड्डा ने एम्स परिसर में मौजूद मरीजों के तीमारदारों से बात करके उन्हें पेश आ रही दिक्कतों के बारे में जानने के साथ ही उनके सुझाव भी लिए. उन्होंने हर विभाग के एचओडी, डाॅक्टरों, पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ से स्वास्थ्य संस्थान में उपलब्ध उपकरणों की जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि एम्स में हर जरूरी इंस्ट्रूमेंट और इक्विपमेंट होना चाहिए, ताकि मरीजों का उपचार सही ढंग से करने में डाॅक्टरों और अन्य स्टाफ को कोई दिक्कत न हो. यदि कोई उपकरण बाकी रह गए हैं, तो उनकी व्यवस्था जल्द की जाए.

JP Nadda Visited AIIMS
एम्स प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश देते जेपी नड्डा

नड्डा ने एमबीबीएस और नर्सिंग स्टूडेंट्स से भी मुलाकात की. स्टूडेंट्स ने अपनी कुछ समस्याओं से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत करवाया. जेपी नड्डा ने एम्स के डायरेक्टर तथा संबंधित विभागों के एचओडी से इस बारे बात की. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यही स्टूडेंट मरीजों का उपचार करेंगे. उनकी ट्रेनिंग में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. उन्हें हर जरूरी सुविधा और बेहतर माहौल मुहैया करवाया जाए.

नड्डा ने कहा कि कोठीपुरा में एम्स का निर्माण बिलासपुर समेत आसपास के जिलों के लाखों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से किया गया है. इससे मरीजों को शिमला, चंडीगढ़ और दिल्ली जैसे दूरदराज के स्वास्थ्य संस्थानों की दौड़ लगाने से निजात मिलेगी. इस स्वास्थ्य संस्थान को उत्कृष्ट स्तर तक पहुंचाने में किसी भी स्तर पर कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: IND vs NZ मैच में सियासी विरोधी भी दिखे एक साथ, CM सुक्खू, जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने साथ में देखा रोमांचक मुकाबला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.