बिलासपुर: जिला में शिमला-धर्मशाला एनएच-103 पर जुखाला के पास एचआरटीसी मिनी ट्रेवलर बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों को सीएचसी मार्कण्ड में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार एनएच-103 पर गसोड़ के पास मोड़ काटते हुए बस व ट्रक के बीच टक्कर हुई है. हादसे में एचआरटीसी बस चालक व परिचालक को गंभीर चोटें आई है. वहीं तीन सवारियां भी हादसे में घायल हुई हैं.
बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा ने कहा कि धर्मशाला से शिमला जा रही एचआरटीसी बस के साथ ट्रक की टक्कर होने की सूचना मिली. इस पर बरमाणा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 और 338 के तहत मामला दर्ज कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: झंडूता में होगा पूर्णराजस्व दिवस का राज्य स्तरीय समारोह , प्रशासन ने शुरू की तैयारियां