बिलासपुर: प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड पड़ने से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, जिला के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में धुंध पड़ने से ठंड में काफी इजाफा हुआ है.
शहर में कोहरा स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं, दूसरी ओर धुंध से ढके पहाड़ों को श्रद्धालु और पर्यटक अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि ठंड के मौसम में मात्र अंगीठी सेकने का ही कार्य शेष बचा है. कारोबार इन सर्दियों के मौसम में मंदा ही रहता है.
ये भी पढे़ं: पांवटा साहिब में सर्दी का सितम, कोहरा लोगों के लिए बन रहा परेशानी का सबब