बिलासपुर: नगर के डियारा सेक्टर में स्थित व्यास गुफा के समीप दलदल में फंसी गाय को काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड के जवानों ने बाहर निकाल दिया. सोमवार दोपहर के समय फायर बिग्रेड के फोन के माध्यम से मिली सूचना पर पूरा फायर बिग्रेड दल गाय को निकालने के लिए गया.
फायर बिग्रेड की पूरी टीम व स्थानीय लोगों की मदद से गाय को काफी देर बाद दलदल से निकाला. बता दें कि इस समय गोबिंद सागर झील सूखना शुरू हो जाती है. जिसके चलते झील का पानी सारा उतरने लगता है, जिसके बाद झील अधिकतर दलदल में तबदील होना शुरू हो गई है. इस दौरान अगर कोई भी व्यक्ति या पशु इस ओर जाता है तो वह इस दलदल में फंस जाता है.
हालांकि अभी तक जिला में दलदल में फंसने से कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन अगर उक्त समय पर कोई सुरक्षा या बाहर नहीं निकालता है तो इस दलदल में धंसने से मौत भी हो जाती है.
फायर बिग्रेड के जिला प्रभारी सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि यहां से उन्हें अशोक नाम के किसी व्यक्ति का फोन आया था. जिसके बाद उन्होंने तुरंत प्रभाव से अपनी टीम के साथ उक्त स्थान पर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ रेस्क्यू करके गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
ये भी पढ़ें-सूना-सूना सा लागे रिज मैदान, न घोड़ों की टापों की टप-टप और ना ही पर्यटकों से गुलजार