ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय नलवाडी मेले का हुआ समापन, अंतिम सांस्कृतिक संध्या में दिखी विविध संस्कृतियों की झलक

उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र जम्मू कश्मीर के कलाकार राउफ, गुलजार अहमद भट्ट और उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र असम के कलाकार बिहु, रिमझिम गोगोई तथा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र गुजरात के कलाकार सिंधि धमाल, हनीफ अबू भाई ने अपने-अपने क्षेत्र की कला संस्कृति का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया.

नलवाडी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 3:43 PM IST

बिलासपुरः राज्य स्तरीय नलवाडी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में विविध संस्कृतियों की झलक देखने को मिली. अंतिम सांस्कृतिक संध्या में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया. प्राइम टाइम में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र जम्मू कश्मीर के कलाकार राउफ, गुलजार अहमद भट्ट और उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र असम के कलाकार बिहु, रिमझिम गोगोई तथा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र गुजरात के कलाकार सिंधि धमाल, हनीफ अबू भाई ने अपने-अपने क्षेत्र की कला संस्कृति का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया.

nalwadi fair
नलवाडी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या

मैटिरियल आर्ट ऑफ पंजाब एचएस. गिल चण्डीगढ जिरकपुर के कलाकारों ने भांगडा, गिद्दा और गत्तका की प्रसूतियों से दर्शकों के बीच धमाल मचाया. कांगडा के कलाकार कुमार साहिल ने पहाड़ी व फिल्मी गीतों से दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया. वहीं, अनादि मिश्रा ने भी अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन किया.

नलवाडी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या

इसके अतिरिक्त स्थानीय कलाकारों ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. जिसमें झंडुत्ता के अनीश चंदेल, बरठीं के मनीष भारद्वाज, सोलन के अनिल कुमार, शाहतलाई के दिनेश कुमार, बहरन झंडुत्ता की प्रियंका कुमारी, सोलन की पूजा बंसल, टांडा बिलासपुर के सौरभ कुमार, बिलासपुर के आशुतोष रघुवंशी, दीपक अभिषेक, सोनिका कुमारी, झंडुत्ता के नरेश कुमार, वीर म्यूजिकल ग्रुप कांगड़ा और रोहडू के पंकज शर्मा ने अपनी प्रस्तुतियां दी.

बिलासपुरः राज्य स्तरीय नलवाडी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में विविध संस्कृतियों की झलक देखने को मिली. अंतिम सांस्कृतिक संध्या में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया. प्राइम टाइम में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र जम्मू कश्मीर के कलाकार राउफ, गुलजार अहमद भट्ट और उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र असम के कलाकार बिहु, रिमझिम गोगोई तथा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र गुजरात के कलाकार सिंधि धमाल, हनीफ अबू भाई ने अपने-अपने क्षेत्र की कला संस्कृति का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया.

nalwadi fair
नलवाडी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या

मैटिरियल आर्ट ऑफ पंजाब एचएस. गिल चण्डीगढ जिरकपुर के कलाकारों ने भांगडा, गिद्दा और गत्तका की प्रसूतियों से दर्शकों के बीच धमाल मचाया. कांगडा के कलाकार कुमार साहिल ने पहाड़ी व फिल्मी गीतों से दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया. वहीं, अनादि मिश्रा ने भी अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन किया.

नलवाडी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या

इसके अतिरिक्त स्थानीय कलाकारों ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. जिसमें झंडुत्ता के अनीश चंदेल, बरठीं के मनीष भारद्वाज, सोलन के अनिल कुमार, शाहतलाई के दिनेश कुमार, बहरन झंडुत्ता की प्रियंका कुमारी, सोलन की पूजा बंसल, टांडा बिलासपुर के सौरभ कुमार, बिलासपुर के आशुतोष रघुवंशी, दीपक अभिषेक, सोनिका कुमारी, झंडुत्ता के नरेश कुमार, वीर म्यूजिकल ग्रुप कांगड़ा और रोहडू के पंकज शर्मा ने अपनी प्रस्तुतियां दी.


---------- Forwarded message ---------
From: bilaspur news <subhashh2@gmail.com>
Date: Sun, Mar 24, 2019, 11:14 AM
Subject: बिलासपुर के राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में की अंतिम सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर मिली अनेक राज्यों की सांस्कृतिक झलक , विभिन्न राज्यों से आए सांस्कृतिक दलों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां पेश कर मोहा दर्शकों का मन।
To: <hpdesk@etvbharat.com>, <rajneeshkumar@etvbharat.com>








लोकेशन  -बिलासपुर। 

स्लग -बिलासपुर के  राज्य  स्तरीय नलवाड़ी मेले में की अंतिम सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर  मिली अनेक राज्यों की सांस्कृतिक झलक ,  विभिन्न राज्यों से आए सांस्कृतिक दलों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां पेश कर मोहा दर्शकों का मन। 

ऐ /आई -विभिन्न राज्यों से आए सांस्कृतिक दलों  द्वारा पेश सांस्कृतिक  विभिन्न  दृश्य। 

वी /ओ - राज्य स्तरीय नलवाडी    की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में विविध संस्कृतियों की देखने को   झलक मिली।   राज्य स्तरीय नलवाडी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के कलाकार विभिन्न प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया ।  प्राईम टाईम में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र जम्मू कश्मीर केे कलाकार राउफ, गुलजार अहमद भट्ट और उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र असम के कलाकार बिहु, रिमझिम गोगोई तथा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र गुजरात के कलाकार सिंधि धमाल, हनीफ अबू भाई अपने- अपने क्षेत्र की कला संस्कृति का प्रदर्शन कर दर्शकोें को मंत्रमुग्ध किया ।  मैटिरियल आर्ट आॅफ पंजाब एचएस. गिल चण्डीगढ जिरकपुर के कलाकार भांगडा, गिद्दा और गत्तका की प्रसूतियों  से दर्शकों के बीच धमाल मचाया । कांगडा के कलाकार कुमार साहिल पहाडी व फिल्मी गीतों से दर्शकों को नाचने पर मजबूर करेगें वही अनादि मिश्रा भी अपनी प्रस्तुतियों  से लोगों का मनोरंजन किया ।
इसके अतिरिक्त स्थानीय कलाकार भी दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया  जिसमें अनीश चंदेल झंडुत्ता, मनीष भारद्वाज बरठीं, अनिल कुमार सोलन, दिनेश कुमार शाहतलाई,  प्रियंका कुमारी बहरन झंडुत्ता, पूजा बंसल सोलन, सौरभ कुमार टांडा बिलासपुर, आशुतोष रघुवंशी नेहर बिलासपुर, दीपक घई बिलासपुर अभिषेक बिलासपुर, नरेश कुमार झंडुत्ता, मां जालपा ग्रुप बिलासपुर, भगवानदास बैरन, वीर म्यूजिकल ग्रुप कांगड़ा अभिषेक, सोनिका कुमारी बिलासपुर, पंकज शर्मा रोहडू के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दी ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.