बिलासपुर: जुखाला में पूर्व सैनिकों ने चीन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ऋषि मार्कंडेय भूतपूर्व सैनिक परिवहन सहकारी एवं कल्याण सभा समिति जुखाला ने गसौड चौक पर चाइना का पुतला जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
समिति के अध्यक्ष कैप्टन सुरेंद्र कुमार राणा ने रोष रैली निकलते चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गसौड चौक के पास एनएच के साथ चाइना के राष्ट्रपति का पुतला जलाया. वहीं, चाइना के सामान का भी बहिष्कार किया.
कैप्टन सुरेंद्र कुमार ने कहा कि चीन ने भारत के निहत्थे सैनिकों पर हमला करके अपनी कायरता का परिचय दिया है. इसका जवाब भारत बहुत मजबूत तरीके से देगा. उन्होंने कहा कि अब भारत 1962 वाला भारत नहीं है. अब भारतीय सेना आधुनिक हथियारों से लैस है. इस समय भारतीय सेना पूरी दुनिया में पहले नंबर पर है.
समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने जनता से भी आग्रह किया कि लोग चीन के सामान का बहिष्कार करें. इसके अलावा ब्रहमपुखर चौक पर दावी घाटी सेवा संस्था के सदस्यों ने भी चीन के खिलाफ रोष व्यक्त किया और मिलकर चीन का पुतला जलाया गया. इस दौरान चीन के खिलाफ खूब नारे बाजी की गई. बता दें कि गलवान घाटी में भारत के 20 जवानों के शहीद होने के बाद लोग चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान लोग चीन के सामान का बहिष्कार करने का आग्रह कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: शहीद अंकुश को मुखाग्नि देते समय बेहोश हुआ 12 साल का भाई, बोला- अंकु भइया मुझसे बात करो प्लीज
ये भी पढ़ें: शहीद के घर पहुंचे CM, 20 लाख देने की घोषणा के साथ गांव में प्रवेश द्वार बनाने का ऐलान