बिलासपुर: जिला बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन, डीएसपी कार्यालयों और हर थाना व चौकी कोरोना से बचाव के लिए जरूरी उपकरणों से लैस कर दिए गए हैं. हर दिन पुलिस थानों में कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मामलों में इजाफा के मद्देनजर बिलासपुर पुलिस प्रशासन ने यह फैसला लिया है. इसके तहत थानों और चौकियों को ऑक्सीमीटर, बीपी मशीनें, ब्लड शुगर चेक करने के उपकरण और वजन करने वाली मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं, ताकि कर्मचारी अस्पताल जाने के बजाय समय-समय पर अपना चेकअप खुद ही करते रहें.
थानों में पीपीई किट, मास्क, सेनिटाइजर उपलब्ध
बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि इससे पहले थानों व चौकियों में पीपीई किट, मास्क और सेनिटाइजर समय-समय पर उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संकट में जिला भर में दिन रात ड्यूटी कर रहे कर्मचारी भी पॉजिटिव आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रदेश के डीजीपी की ओर से भी सभी जिलों को आदेश जारी हुए हैं कि पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरी मेडिकल उपकरण थानों व चौकियों को उपलब्ध करवाए जाएंगे. लिहाजा बिलासपुर जिला में यह व्यवस्था पहले ही कर दी गई है.
नवंबर माह में बढ़े एनडीपीएस के केस
नवंबर माह में पुलिस ने जिला में नशे की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया, जिसमें एनडीपीएस एक्ट के तहत 14 केस दर्ज हुए. इस साल नवंबर माह के अंत तक जिला में एनडीपीएस के 112 केस आ चुके हैं. नशे के साथ पकड़े गए लोगों में ज्यादातर बाहरी राज्यों व जिलों से संबंध रखते हैं. नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
मास्क न पहनने पर वसूला 3.22 लाख जुर्माना
कोविड नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन सख्ती बरत रही है. इसके तहत मास्क न पहनने पर जिला भर में अभी तक 1137 चालान किए जा चुके हैं और 3.22 लाख रुपये जुर्माना वसूल की गई है. पिछले दो दिन की बात करें तो 26 चालान किए गए हैं जिसके तहत 24,000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है.