बिलासपुर: जिला बिलासपुर के पुलिस थाना बरमाणा के तहत लघट गांव में एक टेंट हाउस में आग लग गई. आग के दौरान दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान आग में जलकर राख हो गया. मौके पर स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सारा सामान जल चुका था.
जानकारी के अनुसार बरमाणा थाना के अंतर्गत जगदीश ठाकुर व भूपेंद्र कुमार ने अपने टैंट का सारा सामान लघट गांव के एक किराए के मकान में रखा था. बताया जा रहा है कि बीती रात करीब दो बजे अचानक टैंट के सामान में आग लग गई और देखते ही देखते सारा सामान आग की चपेट में आ गया.
आग लगने से टेंट हाउस में रके डीजे, कंप्यूटर सिस्टम व बिस्तर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और एसीसी कंपनी की फायर ब्रिगेड को सूचित भी किया.
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग की भेंट चढ़े सामान की कीमत आठ लाख बताई जा रही है. बरमाणा पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.