बिलासपुरः जिला पुलिस को लंबे समय से चरस तस्करी की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और ब्रह्मपुखर की बंदला पंचायत के उपप्रधान की दुकान पर छापामारी की. पुलिस ने दुकान से 366 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस तस्करी के इस मामले में आरोपी उपप्रधान को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस को लंबे समय से बंदला पंचायत का उप्रधान महेंद्र सिंह की दुकान में चरस बेचने की शिकायत मिल रही थी. हालांकि कई बार पुलिस ने उसे दबोचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के हाथ सफलता नहीं लग रही थी.
शुक्रवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब आरोपी महेंद्र सिंह की किरयाना दुकान पर दबिश दी. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 366 ग्राम चरस के अलावा 24 हजार 210 रुपये की नकदी बरामद हो गई. मौके से पुलिस ने एक इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन के अलावा नेलकटर, दो चाकू और शीशे का टुकड़ा भी बरामद किया, जिस पर चरस लगी थी.
एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी में लगे लोगों को नहीं बख्शेगी. उनके खिलाफ विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि बरमाणा थाना में आरोपी पंचायत उपप्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.