बिलासपुर: नगर सुधार समिति ने कृष्ण पाल का शनिवार को डीपीआरओ बिलासपुर का पदभार संभालने पर स्वागत किया. इस मौके पर समाज सेवी संस्था नगर सुधार समिति ने डीपीआरओ कृष्ण पाल को नगर अराध्य देव बाबा नाहर सिंह जी की प्रतिमा भेंट की.
नगर सुधार समिति के प्रधान दिनेश कुमार ने कहा कि डीपीआरओ कृष्ण पाल इससे पहले सुंदर नगर में कार्यरत थे, वहां पर उन्होंने बहुत ही प्रशंसनीय सेवाएं दी हैं. डीपीआरओ कृष्ण पाल बहुत ही लोकप्रिय, समाजसेवी व मिलनसार प्रवृति छवि के होने के कारण समाज में अपनी पैठ बनाए हुए हैं.
कृष्ण पाल ने सुंदरनगर सहित अन्य जिलों में भी अपनी काम के बूते बहुत नाम कमाया है. साधारण छवि और असाधारण कार्यों को करने वाले कृष्ण पाल एक कुशल प्रशासक भी हैं.
प्रधान दिनेश कुमार ने कहा कि जो समाज और क्षेत्र के विकास और भलाई की सोच रखते हों, ऐसे लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नगर सुधार समिति काम करेगी.
प्रधान दिनेश कुमार ने कहा कि ने कहा कि डीपीआरओ कृष्ण पाल से बिलासपुर में भी यही अपेक्षा की जाती है कि वो बिलासपुर के विकास में अहम योगदान देते हुए यहां की प्रशासन व जनता के दिलों पर राज करेंगे.
साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण लोकहित जानकारियों को जनता तक पहुंचाने में अपना भरपूर सहयोग देंगे और जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाएंगे.
पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स! रोटी और छत से वंचित हो रहे HRTC के ड्राइवर-कंडक्टर