बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेले के दौरान श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में 35 लाख रुपए का नकद चढ़ावा चढ़ाया है. 29 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक चले इस नव वर्ष मेले में दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मां नैना देवी के दर्शन किए. वहीं, नव वर्ष मेले के आखरी दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां नैना देवी के दरबार में शीश नवाया और मां से सुख-समृद्धि की कामना की. (35 lakh donated in Naina Devi Temple) (Shri Naina Devi New Year Fair)
नैना देवी में श्रद्धालुओं ने चढ़ाए डॉलर और यूएई- श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में इस वर्ष दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाया. मां नैना देवी के मंदिर न्यास के काउंटर इंचार्ज विनय शर्मा ने बताया कि मंदिर न्यास को पांच दिवसीय नववर्ष मेले के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा 34 लाख 93 हजार 842 रुपए नकद चढ़ावा चढ़ाया गया है. वहीं, 40.7 ग्राम सोना, 3.5 किलोग्राम चांदी, यूएसए 105 डॉलर और यूएई 10 दिराम चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं.
ये भी पढ़ें: नए साल पर मंदिरों में लगी भीड़, श्री नैना देवी में उमड़ा भक्तों का सैलाब
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए थे व्यापक प्रबंध- वहीं, मंदिर अधिकारी राजकुमार ठाकुर ने बताया कि नववर्ष मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए. सभी विभागों के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे. बता दें कि 29 दिसंबर से दो जनवरी तक नववर्ष मेले का आयोजन किया गया था. नववर्ष मेले में तीसरे और चौथे दिन करीब एक लाख के आसपास श्रद्धालु बाहरी राज्यों पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मां नैना देवी के दर्शन के लिए पहुंचे थे. (Shri Naina Devi Temple) ( Fair in Naina Devi Temple) (Naina Devi Temple in Bilaspur)
ये भी पढ़ें: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेले का आगाज