ETV Bharat / state

आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्रि शुरू, श्री नैना देवी में भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु - Shri Naina Devi

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में रविवार से आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri of Ashadh month) शुरू हो गए हैं. वहीं, गुप्त नवरात्रि के उपलक्ष्य पर भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि कोविड-19 महामारी के चलते श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जा रहा है. आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्रि के मौके पर श्री नैना देवी में भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

Shri Naina Devi Mandir News, श्री नैना देवी मंदिर न्यूज
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 3:49 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में रविवार से आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्रि शुरू हो गए हैं. वहीं, गुप्त नवरात्रि के उपलक्ष्य पर भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं.

दूसरी ओर पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. हालांकि कोविड-19 महामारी के चलते श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

श्री नैना देवी मंदिर के पुजारी दीपक भूषण ने कहा कि गुप्त नवरात्रि के उपलक्ष्य पर माता के दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. पुजारी दीपक भूषण ने बताया कि जो भी श्रद्धालु माता के दरबार में पूजा अर्चना करता है. माता की कृपा उस पर पूरा वर्ष बनी रहती है.

बता दें कि हिंदू धर्म में कुल 4 नवरात्रि होती हैं. चैत्र, शारदीय, माघ और आषाढ़ में पड़ने वाली नवरात्रि (Gupt Navratri of Ashadh month) इनमें से दो गुप्त नवरात्रि (gupt navratri 2021) कहलाती है. माघ और आषाढ़ के महीने में पड़ने वाली नवरात्रि गुप्त नवरात्रि कहलाती है. इस बार आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि 11 जुलाई से 18 जुलाई तक मनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- वीरभूमि का जांबाज योद्धा, जिसने अपने सैनिकों को बचाने के लिए दी थी खुद की शहादत

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में रविवार से आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्रि शुरू हो गए हैं. वहीं, गुप्त नवरात्रि के उपलक्ष्य पर भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं.

दूसरी ओर पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. हालांकि कोविड-19 महामारी के चलते श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

श्री नैना देवी मंदिर के पुजारी दीपक भूषण ने कहा कि गुप्त नवरात्रि के उपलक्ष्य पर माता के दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. पुजारी दीपक भूषण ने बताया कि जो भी श्रद्धालु माता के दरबार में पूजा अर्चना करता है. माता की कृपा उस पर पूरा वर्ष बनी रहती है.

बता दें कि हिंदू धर्म में कुल 4 नवरात्रि होती हैं. चैत्र, शारदीय, माघ और आषाढ़ में पड़ने वाली नवरात्रि (Gupt Navratri of Ashadh month) इनमें से दो गुप्त नवरात्रि (gupt navratri 2021) कहलाती है. माघ और आषाढ़ के महीने में पड़ने वाली नवरात्रि गुप्त नवरात्रि कहलाती है. इस बार आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि 11 जुलाई से 18 जुलाई तक मनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- वीरभूमि का जांबाज योद्धा, जिसने अपने सैनिकों को बचाने के लिए दी थी खुद की शहादत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.