ETV Bharat / state

प्याज की दरों को लेकर DC ने जारी किए निर्देश, 20 किलों से ज्यादा बेचने पर दिखाना होगा बिल - प्याज की थोक

अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि खुदरा व्यापार में कोई भी व्यपारी एक सौदे पर केवल एक ही प्रकार का लाभ ले सकेगा.

instructions regarding onion rates
प्याज की दरों को लेकर उपायुक्त ने जारी किए निर्देश
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 7:17 PM IST

बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने जिला में प्याज की थोक और खुदरा दरों पर अधिकतम सीमा निर्धारित करने की अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में कहा गया है कि कोई भी थोक और परचून व्यापारी प्याज की बिक्री में अधिक लाभ की दर वसूल नहीं कर सकेगा.

जारी आदेश के अनुसार प्याज के थोक भाव पर व्यापारी अधिकतम लाभ पांच प्रतिशत और खुदरा मूल्य पर 24 प्रतिशत ही वसूल कर सकेगा. अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि खुदरा व्यापार में कोई भी व्यपारी एक सौदे पर केवल एक ही प्रकार का लाभ ले सकेगा.

वीडियो.

वहीं, थोक भाव पर लाभ केवल एक स्थान पर ही मान्य होगा. साथ ही प्रत्येक थोक व्यापारी और खुदरा व्यापारी को प्याज बेचने पर कैश मेमो या बिल जारी करना होगा. निरीक्षण के समय अगर कैश मेमो या बिल बरामद नहीं होता है तो उक्त दुकानदार के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी.

जिला प्रशासन का यह निर्णय दुकानदारों की ओर से प्याज के दामों को अपनी मनमर्जी से बेचने को लेकर लिया गया है, जिससे इस तरह के बेलगाम दुकानदारों पर लगाम जा सके.

बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने जिला में प्याज की थोक और खुदरा दरों पर अधिकतम सीमा निर्धारित करने की अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में कहा गया है कि कोई भी थोक और परचून व्यापारी प्याज की बिक्री में अधिक लाभ की दर वसूल नहीं कर सकेगा.

जारी आदेश के अनुसार प्याज के थोक भाव पर व्यापारी अधिकतम लाभ पांच प्रतिशत और खुदरा मूल्य पर 24 प्रतिशत ही वसूल कर सकेगा. अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि खुदरा व्यापार में कोई भी व्यपारी एक सौदे पर केवल एक ही प्रकार का लाभ ले सकेगा.

वीडियो.

वहीं, थोक भाव पर लाभ केवल एक स्थान पर ही मान्य होगा. साथ ही प्रत्येक थोक व्यापारी और खुदरा व्यापारी को प्याज बेचने पर कैश मेमो या बिल जारी करना होगा. निरीक्षण के समय अगर कैश मेमो या बिल बरामद नहीं होता है तो उक्त दुकानदार के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी.

जिला प्रशासन का यह निर्णय दुकानदारों की ओर से प्याज के दामों को अपनी मनमर्जी से बेचने को लेकर लिया गया है, जिससे इस तरह के बेलगाम दुकानदारों पर लगाम जा सके.

Intro:------------------------
प्याज़ की दरों को नियंत्रण करने के लिए उपायुक्त ने जारी किए निर्देश
20 किलों से ज्यादा प्याज़ बेचने पर दिखाना होगा बिल

बिलासपुर।
उपयुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने जिला बिलासपुर में प्याज की थोक व खुदरा दरों पर अधिकतम सीमा निर्धारित करने के अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में कहा गया है कि कोई भी थोक व परचून व्यापारी प्याज की बिक्री मे इससे अधिक लाभ की दर वसूल नहीं कर सकेगा। जारी आदेश के अनुसार प्याज के थोक भाव पर व्यापारी अधिकतम लाभ पांच प्रतिशत तथा खुदरा मूल्य पर 24 प्रतिशत ही वसूल सकेगा। जिसमें भाड़ा दरे, माल उतराई और अन्य प्रशासनिक व्यय सम्मलित है।



Body:उनमें यह भी स्पष्ट किया है कि थोक व खुदरा व्यापार में संग्लन कोई भी व्यपारी एक सौदे पर केवल एक ही प्रकार का लाभ ले सकेगा। तथा थोक भाव पर लाभ केवल एक स्थान पर ही मान्य होगा। उन्होंने यह भी सचेत किया है कि 20 किलोग्राम या इसे अधिक प्यास की मात्रा थोक लेन-देन मानी जाएगी। साथ ही प्रत्येक थोक व्यापारी व खुदरा व्यापारी को प्याज बेचने पर कैश मेमो या बिल जारी करना होगा। इस दौरान अगर निरीक्षण के समय अगर कैश मेमो या बिल बरामद नहीं होता है तो उक्त दुकानदार थे खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी।




Conclusion:जिला प्रशाशन का यह निर्णय प्याज़ के दामो को अपनी मनमर्जी से बेचने को लेकर लिया गया है। जिससे इस तरह के बेलगाम दुकानदारो पर लगाम जा सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.