ETV Bharat / state

कोरोना संकट में सरकार की नीतियों से ट्रक चालक नाराज, कड़े सुरक्षा इंतजाम की मांग

कोरोना संकट के दौरान सरकार की नीतियों पर ट्रक चालकों ने नाराजगी जाहिर की है. ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वकर्स के प्रदेश अध्यक्ष लेखराम वर्मा ने सरकार पर ट्रक चालकों की सुरक्षा व खाने-पीने की व्यवस्था के कोई पुख्ता इंतजाम न करने के आरोप लगाए हैं.

ood facility to truck drivers
प्रेसवार्ता के दौरान लेखराम वर्मा.
author img

By

Published : May 27, 2020, 6:04 PM IST

बिलासपुर: ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वकर के प्रदेश अध्यक्ष लेखराम वर्मा ने कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए सरकार की नीतियों पर नाराजगी जाहिर की है. लेखराम वर्मा का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रक चालक बाहरी राज्यों से आवश्यक सामान छोड़ने व लाने के में लगे हुए हैं, लेकिन सरकार द्वारा इन्हें कोई भी सुरक्षा व सुविधा नहीं दी गई है.

ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वकर्ज के प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि दिन रात सड़कों पर टक चलाने के लिए बावजूद ट्रक चालकों को खाना खाने के लिए कहीं भी कोई व्यवस्था नहीं है. कहीं ढाबा व कई अन्य स्थानों पर दुकानें बंद होने से ट्रक चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में ट्रक चालक व ऑपरेटर सरकार के साथ कंधे के कंधा मिलाकर चल रही है, लेकिन सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा के लिए कोई भी प्रबंध नहीं किया गया है. प्रदेश सरकार कोरोना काल में लोगों की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारियों का दावा कर रही है. ऐसे में ट्रक चालकों की परिस्थिति सरकार के दावों पर सवाल खड़े करती है.

लेखराम वर्मा का कहना है कि सरकार के एक आदेश पर ट्रक चालक इस महामारी में अपने घरों से निकलकर सड़कों पर दौड़े हुए हैं, लेकिन सरकार द्वारा उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने सभी जिला उपायुक्त व प्रशासनिक अधिकारियों का ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया. लेखराम वर्मा ने सरकार से मांग की है कि ट्रक चालकों और ऑपरेटरों के खाने-पीने और सुरक्षा को लेकर सही व्यवस्था की जाए, ताकि इस ट्रक चालक सुरक्षा सुनिश्चित हो और महामारी को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य अधिकारी की वायरल ऑडियो पर कांग्रेस ने घेरी सरकार, जांच में लीपापोती का आरोप

बिलासपुर: ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वकर के प्रदेश अध्यक्ष लेखराम वर्मा ने कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए सरकार की नीतियों पर नाराजगी जाहिर की है. लेखराम वर्मा का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रक चालक बाहरी राज्यों से आवश्यक सामान छोड़ने व लाने के में लगे हुए हैं, लेकिन सरकार द्वारा इन्हें कोई भी सुरक्षा व सुविधा नहीं दी गई है.

ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वकर्ज के प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि दिन रात सड़कों पर टक चलाने के लिए बावजूद ट्रक चालकों को खाना खाने के लिए कहीं भी कोई व्यवस्था नहीं है. कहीं ढाबा व कई अन्य स्थानों पर दुकानें बंद होने से ट्रक चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में ट्रक चालक व ऑपरेटर सरकार के साथ कंधे के कंधा मिलाकर चल रही है, लेकिन सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा के लिए कोई भी प्रबंध नहीं किया गया है. प्रदेश सरकार कोरोना काल में लोगों की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारियों का दावा कर रही है. ऐसे में ट्रक चालकों की परिस्थिति सरकार के दावों पर सवाल खड़े करती है.

लेखराम वर्मा का कहना है कि सरकार के एक आदेश पर ट्रक चालक इस महामारी में अपने घरों से निकलकर सड़कों पर दौड़े हुए हैं, लेकिन सरकार द्वारा उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने सभी जिला उपायुक्त व प्रशासनिक अधिकारियों का ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया. लेखराम वर्मा ने सरकार से मांग की है कि ट्रक चालकों और ऑपरेटरों के खाने-पीने और सुरक्षा को लेकर सही व्यवस्था की जाए, ताकि इस ट्रक चालक सुरक्षा सुनिश्चित हो और महामारी को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य अधिकारी की वायरल ऑडियो पर कांग्रेस ने घेरी सरकार, जांच में लीपापोती का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.