बिलासपुर: बिलासपुर में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए है. कोरोना वायरस के संदिग्ध इस मरीज के समाचार से बिलासपुर ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए हैं. मरीज सदर विस से संबंधित बताया जा रहा है.
वहीं, कोरोना वायरस के लक्षण की रिपोर्ट आने पर स्वास्थ्य विभाग ने बिना समय गवाएं आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है. सीएमओ बिलासपुर ने इस मामले की पुष्टि की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर से उक्त मरीज को 108 एंबुलेंस की मदद से पूरी सुरक्षा के साथ शिमला भेजा गया है. मरीज के साथ एक विशेषज्ञ चिकित्सक भी साथ में है. सीएमओ बिलासपुर ने इस मामले की पुष्टि की है.
मिली जानकारी के अनुसार उक्त मरीज अभी चंद रोज पहले साउथ कोरिया से घर आया था. वहां पर यह व्यक्ति पढ़ाई कर रहा था. बिलासपुर में सामने आए इस मामले से लोगों में हड़कंप मच गया है.
उल्लेखनीय है कि चीन से पूरे विश्व में अपने पांव पसार रहे कोरोना वायरस की चपेट में आने से हजारों लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं, पूरे विश्व में सुरक्षा की दृष्टि से एक देश से दूसरे देश में आने वाले लोगों को निगरानी में रखा जा रहा है. संदिग्धता के तौर पर बिलासपुर में अभी आए करीब 12 लोगों पर स्वास्थ्य विभाग को नजर थी.
निगरानी के तौर पर उनका रूटीन में स्वास्थ्य की टीमों द्वारा दिन में दो बार चेकअप किया जा रहा है. मंगलवार को इस व्यक्ति की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना वायरस के लक्षण की पुष्टि हुई है. वहीं, आईजीएमसी शिमला में भी स्वास्थ्य प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर: 8071 विद्यार्थी देंगे 10वीं और जमा दो की वार्षिक परिक्षाएं, 114 परिक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी