बिलासपुर: झंडूता विधानसभा क्षेत्र की समोह पंचायत के विजयपुर गांव में शादी के ठीक एक दिन पहले दुल्हा कोरोना पॉजिटिव पाया गया. लड़की वाले भी किन्नौर से लड़के के घर विजयपुर पहुंच चुके थे. दूल्हे के घर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं.
साथ ही बिलासपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंडप भी सजा दिया गया था, लेकिन शनिवार को ऐन वक्त पर दुल्हे के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली, जिसके बाद उसे कोविड केयर सेंटर चांदपुर शिफ्ट किया गया. इसके बाद दूल्हन के घरवालों ने किन्नौर लौटने का फैसला किया. ऐसे में दूल्हे के परिवार वालों को सभी तैयारियां रद्द करनी पड़ीं.
दरअसल, झंडूता उपमंडल की पंचायत समोह के विजयपुर गांव से संबंध रखना वाला एक युवक लेह-लद्दाख में भारतीय सेना में सेवाएं दे रहा जवान शादी का सपना लेकर घर लौटा था. आठ अगस्त को किन्नौर निवासी वधू से शादी तय हुई थी, इसलिए वह 26 जुलाई को घर पहुंचा था. ऐसे में प्रशासन की ओर से फौजी को होम क्वारंटाइन किया गया था.
गुरुवार को युवक की कोरोना सैंपल लिया गया. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार की रात को पॉजिटिव पाई गई. वहीं, दुल्हन और उसके घर वाले भी किन्नौर से बिलासपुर पहुंच चुके थे. लड़के के घर पर भी सारी रस्में पूरी कर शादी के अंतिम दिन बारात की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन कोरोना ने रंग में भंग डालकर फौजी दूल्हे और दुल्हन के सारे सपनों पर पानी फेर दिया.
ग्राम पंचायत प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि फौजी की तैनाती लेह-लद्दाख में है. शादी के लग्न का मुहूर्त शनिवार की दोपहर में था. इस शादी की जानकारी भी कुछ ही लोगों को थी. यह शादी कुछ एक रिश्तेदारों की मौजूदगी में होने वाली थी, लेकिन दूल्हे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.
फिलहाल दुल्हे को कोविड केयर सेंटर चांदपुर में भर्ती कर दिया गया है. लड़की वाले भी शनिवार को वापस घर लौट गए हैं. जबकि, शादी के बाद दुल्हे को जालंधर में नौ अगस्त को ड्यूटी ज्वाइन करनी थी.
पढ़ें: कोविड-19 की सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग में बिलासपुर 'नंबर वन', 69 लोग हुए स्वस्थ