घुमारवीं: पिछले कल घुमारवीं में युवाओं को स्पोर्ट्स किट के नाम पर इकट्ठा कर भाजपा द्वारा एक बड़ा ड्रामा किया गया. लेकिन इस ड्रामे का असर विधानसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा. ये बात कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी ने लोक निर्माण विश्राम गृह में प्रेसवार्ता के (Rajesh Dharmani PC in Bilaspur) दौरान सोमवार को कही. उन्होंने कहा कि आज सरकार के पौने पांच साल हो गए हैं. पौने पांच साल तक सरकार को युवाओं की याद नहीं आई. लेकिन चुनाव नजदीक आते ही युवाओं को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के समय में बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है. युवा रोजगार के लिए यहां-वहां भटक रहा है और भाजपा चुनावों की तैयारियों में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि खेल सुविधाओं की बात करने वाले बताएं की युवाओं की सुविधा के लिए कांग्रेस द्वारा जो इंडोर स्टेडियम दिया गया था, उसे क्यों राजनीति की भेंट चढ़ा दिया गया और आज अपनी राजनीति जमीन खिसकती देख भाजपा को युवाओं की याद आई है.
धर्माणी ने कहा कि पिछले चुनावों में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने कहा था कि विधानसभा में काम की गारंटी मेरी है. लेकिन पौने पांच साल में न गारंटर ने कुछ किया न ही लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधि (Rajesh Dharmani on JP Nadda) ने. उन्होंने कहा कि नड्डा परिवार पिछले समय भी चुनाव में सक्रिय हुआ था और इस बार भी चुनाव नजदीक आते ही उनकी सक्रियता बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि हरीश नड्डा को राजनीतिक अखाड़े में स्थापित करने के लिए इन सब कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा. इन कार्यक्रमों में प्रोटोकॉल मंत्री से लेकर राजनीतिक सलाहकार तक हिस्सा लेते हैं.
उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा परिवार वाद का विरोध करती है, तो दूसरी ओर मंत्री व विधायक हरीश नड्डा के आगे आगे पीछे घूम रहे हैं. जगह जगह होर्डिंग व विज्ञापन लगे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर पैसों के दुरुपयोगका का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन सब कार्यक्रमों के लिए पैसा कहां से आ रहा है? भाजपा इसका स्पष्टीकरण दे.