बिलासपुरः लॉकडाउन के बीच एक बार फिर से कांग्रेस नेता व नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामलाल ठाकुर ने जयराम सरकार पर जुबानी हमला बोला है.
विधायक रामलाल ठाकुर ने स्वारघाट में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वारियर्स के प्रति प्रदेश सरकार कहीं भी संजीदा नहीं दिख रही है.
प्रदेश के विभिन्न नाकों पर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों अपनी जान जोखिम में डाल कर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने इनके रहने खाने-पीने और सुरक्षा उपकरणों का कोई भी इंतजाम नहीं किया है. जिसके चलते इन सभी कोरोना वारियर्स में भय उत्पन्न होने लगा है.
विधायक रामलाल ने बताया कि प्रदेश सरकार कोरोना वारियर्स के लिए आज दिन तक किसी भी प्रकार की कोई भी सुरक्षा किट मुहैया नहीं करवा पाई है. चिकित्सा विभाग की सेवाएं देने वाले कर्मचारियों के पास एक थर्मल स्केनर थमा देने से कोरोना की जांच कैसे की जा सकती है, ये समझ से परे है.
वहीं, दूसरी तरफ नाकों पर तैनात कर्मचारियों को ना तो सेनिटाइजर, ना पीपीई किट, ना ग्लब्ज, ना ही मास्क उपलब्ध करवाए हैं. जिसके चलते इन कर्मचारियों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है.
आजकल बाहरी राज्यों से लोगों की आमद इतनी बढ़ी है, जिससे खतरा और भी बढ़ गया है. वैसे तो प्रदेश सरकार ने लाखों रुपए का बजट उपलब्ध कराने की बात की है, लेकिन वो बजट कहां पर खर्च किया है कोई पता नहीं है.
रामलाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपदा की इस घड़ी में केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, लेकिन सरकार को चाहिए कि जो कोरोना वारियर्स अपनी जान जोखिम में डाल कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उनकी सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए.
उपमंडल स्वारघाट के नाकों पर तैनात कर्मचारियों के लिए व क्वारंटाइन किए गए लोगों के लिए संतोषी माता मंदिर कमेटी ने सभी के लिए भोजन की व्यवस्था लगभग 40 दिनों से लगातार की है जो कि एक सराहनीय काम है.
पढ़ेंः PPE किट्स की गुणवत्ता पर डॉक्टरों ने खड़े किए सवाल, DC ने दिए जांच के आदेश