ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने कोरोना वायरस को लेकर जयराम सरकार से पूछे सवाल - bilaspur news

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार के एहतियात के तौर पर उठाए गए कदमों को सराहा है. वहीं, इसी मामले को लेकर प्रदेश सरकार और प्रदेश भाजपा की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल भी उठाए हैं.

ram lal thakur on corona virus situation in himachal
रामलाल ठाकुर ने कोरोना वायरस को लेकर जयराम सरकार से पूछे सवाल
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 5:34 PM IST

बिलासपुरः नैना देवी विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की है. वहीं, प्रदेश भाजपा की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.

परिधि गृह बिलासपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में रामलाल ठाकुर ने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की एडवाइजरी के तहत प्रदेश में मनाए जाने वाले सभी मेलों को स्थगित कर दिया है. स्कूलों और कॉलेजों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में छुट्टियां कर दी हैं. वहीं, दूसरी ओर पांवटा साहिब में प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हो रही है.

वीडियो.

भाजपा कार्यसमिति की बैठक पर सवाल

रामलाल ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि कि क्या भाजपा ने अपने इर्द-गिर्द लक्ष्मण रेखा खींच दी है कि उसके कार्यकर्ताओं या फिर पदाधिकारियों को कोरोना नहीं होगा. प्रदेश सरकार व भाजपा को कोरोना वायरस को हल्के में नहीं लेना चाहिए और इसे लेकर उठाए गए निर्देशों पर स्वयं भी अमल करना चाहिए. अमेरिका जैसे देश ने कोरोना को लेकर इमरजेंसी घोषित कर दी है. रामलाल ठाकुर ने स्पष्ट किया कि वे इस मामले को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते हैं. इस महामारी से बचने के लिए सभी को अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए.

प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच पर उठाया सवाल

उन्होंने कहा कि गत दिनों देश में रंगों का त्योहार होली मनाया गया. प्रदेश में काम करने वाले बिहार, राजस्थान व उत्तर-प्रदेश आदि के लोग इस त्योहार को मनाने के लिए अपने गांव गए थे. अब त्योहार खत्म होने के बाद मजदूर वापस हिमाचल लौट रहे हैं. रामलाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार से जानना चाहा कि क्या इन प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच करने के आदेश दिए हैं या नहीं? उन्होंने प्रदेश सरकार से अपने घरों से वापस आ रहे प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य जांच करवाए जाने की मांग की है.

आदेशों के बावजूद शाहतलाई व दयोटसिद्ध में मेले का आयोजन

रामलाल ठाकुर ने कहा कि रोक के बावजूद शाहतलाई व दयोटसिद्ध में चल रहे चैत्र मास के मेलों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा जी के दर्शन के लिए आ रहे हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से जानना चाहा है कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए हैं.

नयनादेवी देवी विधानसभा क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी

उन्होंने कहा कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले मार्कण्ड, नम्होल, मलोखर, भड़ेतर, दयोथ, छडोल, स्वारघाट, बैहल, स्वाहण, सलोआ, तरसूह व नैना देवी में चिकित्सकों के पद खाली चल रहे हैं. रामलाल ठाकुर ने कहा अगर इन क्षेत्रों के लोगों को अगर कुछ समस्या होती है तो वो अपना इलाज कहां करवाएंगे.

रामलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की तैनाती बिना राजनीतिक भेदभाव के करनी चाहिए.

पढ़ेंः पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप पर कोरोना का साया, अब इस दिन आयोजित होगी चैंपियनशिप

बिलासपुरः नैना देवी विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की है. वहीं, प्रदेश भाजपा की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.

परिधि गृह बिलासपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में रामलाल ठाकुर ने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की एडवाइजरी के तहत प्रदेश में मनाए जाने वाले सभी मेलों को स्थगित कर दिया है. स्कूलों और कॉलेजों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में छुट्टियां कर दी हैं. वहीं, दूसरी ओर पांवटा साहिब में प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हो रही है.

वीडियो.

भाजपा कार्यसमिति की बैठक पर सवाल

रामलाल ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि कि क्या भाजपा ने अपने इर्द-गिर्द लक्ष्मण रेखा खींच दी है कि उसके कार्यकर्ताओं या फिर पदाधिकारियों को कोरोना नहीं होगा. प्रदेश सरकार व भाजपा को कोरोना वायरस को हल्के में नहीं लेना चाहिए और इसे लेकर उठाए गए निर्देशों पर स्वयं भी अमल करना चाहिए. अमेरिका जैसे देश ने कोरोना को लेकर इमरजेंसी घोषित कर दी है. रामलाल ठाकुर ने स्पष्ट किया कि वे इस मामले को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते हैं. इस महामारी से बचने के लिए सभी को अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए.

प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच पर उठाया सवाल

उन्होंने कहा कि गत दिनों देश में रंगों का त्योहार होली मनाया गया. प्रदेश में काम करने वाले बिहार, राजस्थान व उत्तर-प्रदेश आदि के लोग इस त्योहार को मनाने के लिए अपने गांव गए थे. अब त्योहार खत्म होने के बाद मजदूर वापस हिमाचल लौट रहे हैं. रामलाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार से जानना चाहा कि क्या इन प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच करने के आदेश दिए हैं या नहीं? उन्होंने प्रदेश सरकार से अपने घरों से वापस आ रहे प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य जांच करवाए जाने की मांग की है.

आदेशों के बावजूद शाहतलाई व दयोटसिद्ध में मेले का आयोजन

रामलाल ठाकुर ने कहा कि रोक के बावजूद शाहतलाई व दयोटसिद्ध में चल रहे चैत्र मास के मेलों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा जी के दर्शन के लिए आ रहे हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से जानना चाहा है कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए हैं.

नयनादेवी देवी विधानसभा क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी

उन्होंने कहा कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले मार्कण्ड, नम्होल, मलोखर, भड़ेतर, दयोथ, छडोल, स्वारघाट, बैहल, स्वाहण, सलोआ, तरसूह व नैना देवी में चिकित्सकों के पद खाली चल रहे हैं. रामलाल ठाकुर ने कहा अगर इन क्षेत्रों के लोगों को अगर कुछ समस्या होती है तो वो अपना इलाज कहां करवाएंगे.

रामलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की तैनाती बिना राजनीतिक भेदभाव के करनी चाहिए.

पढ़ेंः पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप पर कोरोना का साया, अब इस दिन आयोजित होगी चैंपियनशिप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.