ETV Bharat / state

घुमारवीं में कांग्रेस कार्यकाल की योजनाओं का शिलान्यास कर गए CM जयराम: राजेश धर्माणी - हिमाचल प्रदेश न्यूज

घुमारवीं विस क्षेत्र में बीते वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे पर पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने सवाल खड़े किए है. धर्माणी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस कार्यकाल में शुरू किए गए कार्याें का उद्घाटन व शिलान्यास कर गए. ऐसे में मुख्यमंत्री को कांग्रेस सरकार से मांफी मांगनी चाहिए.

congress leader rajesh dharmani
congress leader rajesh dharmani
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 4:29 PM IST

बिलासपुर: घुमारवीं विस क्षेत्र में बीते वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे पर पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने सवाल खड़े किए है. धर्माणी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस कार्यकाल में शुरू किए गए कार्याें का उद्घाटन व शिलान्यास कर गए. ऐसे में मुख्यमंत्री को कांग्रेस सरकार से मांफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस नेता राजेश धर्माणी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री व विधायक सार्वजनिक कार्यक्रम के माध्यम से जनता से वोट मांग कर चले गए. उन्होंने सवाल उठाए हैं कि एक सरकारी स्कूल में कार्यक्रम को आयोजित करके इसे भाजपा का कार्यकम बना दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि वर्किंग डे में स्कूल में कार्यकम की वजह से स्कूली बच्चों की कक्षाएं भी नहीं लगी है. जिससे बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा.

वीडियो.

स्थानीय विधायक राजेंद्र गर्ग पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राजेश धर्माणी ने कहा कि जिस पेयजल योजना का मंत्री अपने द्वारा कार्य करने श्रेय ले रहे हैं. कांग्रेस सरकार के समय उन्होंने स्वयं इस योजना की डीपीआर केंद्र व प्रदेश सरकार को भेजी थी. 135 करोड़ की डीपीआर सरकार को भेजने के बाद ऐसे अप्रूवल भी मिल गई थी, लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद इस कार्य का श्रेय उन्होंने स्वयं ले लिया.

पूर्व सीपीएस ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस सरकार पर कोविड कार्यकाल में हुए खर्चें को जो ढिंढोरा पिट रहे है, तो वह जबाव दें कि वह भाजपा सरकार के सीएम होने के नाते उन्हें कांग्रेस के खर्चाें के बारे कैसे पता है. जबकि जो उन्होंने खर्चाें बताया है कि वह कांग्रेस सरकार के भीतर की बात है और पार्टी की बात है. उसमें भाजपा सरकार को कोई लेना देना नहीं है.

पढ़ें: BDO ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रवक्ता, आपदा प्रभावित परिवार को मकान दिलाने की मांग

बिलासपुर: घुमारवीं विस क्षेत्र में बीते वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे पर पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने सवाल खड़े किए है. धर्माणी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस कार्यकाल में शुरू किए गए कार्याें का उद्घाटन व शिलान्यास कर गए. ऐसे में मुख्यमंत्री को कांग्रेस सरकार से मांफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस नेता राजेश धर्माणी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री व विधायक सार्वजनिक कार्यक्रम के माध्यम से जनता से वोट मांग कर चले गए. उन्होंने सवाल उठाए हैं कि एक सरकारी स्कूल में कार्यक्रम को आयोजित करके इसे भाजपा का कार्यकम बना दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि वर्किंग डे में स्कूल में कार्यकम की वजह से स्कूली बच्चों की कक्षाएं भी नहीं लगी है. जिससे बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा.

वीडियो.

स्थानीय विधायक राजेंद्र गर्ग पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राजेश धर्माणी ने कहा कि जिस पेयजल योजना का मंत्री अपने द्वारा कार्य करने श्रेय ले रहे हैं. कांग्रेस सरकार के समय उन्होंने स्वयं इस योजना की डीपीआर केंद्र व प्रदेश सरकार को भेजी थी. 135 करोड़ की डीपीआर सरकार को भेजने के बाद ऐसे अप्रूवल भी मिल गई थी, लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद इस कार्य का श्रेय उन्होंने स्वयं ले लिया.

पूर्व सीपीएस ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस सरकार पर कोविड कार्यकाल में हुए खर्चें को जो ढिंढोरा पिट रहे है, तो वह जबाव दें कि वह भाजपा सरकार के सीएम होने के नाते उन्हें कांग्रेस के खर्चाें के बारे कैसे पता है. जबकि जो उन्होंने खर्चाें बताया है कि वह कांग्रेस सरकार के भीतर की बात है और पार्टी की बात है. उसमें भाजपा सरकार को कोई लेना देना नहीं है.

पढ़ें: BDO ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रवक्ता, आपदा प्रभावित परिवार को मकान दिलाने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.