बिलासपुर: लंबे समय से विवादों में रहने वाले मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर को सरकार ने बदल दिया. बुधवार को बतौर नोटिफिकेशन जारी कर सरकार ने सीएमओ को शिमला में डिप्टी डाॅयरेक्टर के पद के लिए तबादला कर दिया. वहीं, सरकार ने सीएमओ के साथ-साथ एमएस बिलासपुर का भी तबादला कर दिया. अब डाॅ. प्रवीण कुमार बीएमओ ज्वालामुखी जिला कांगड़ा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर का कार्यभार संभालेंगे. वहीं, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. सतीश शर्मा को कार्यकारी एमएस का कार्यभार सौंपा गया है.
दरअसल बिलासपुर सीएमओ अस्पताल में कोविड सामग्री न मिलने पर विवादों में थे. जिसके बाद सरकार ने इस पर कार्रवाई और सीएमओ का तबादला कर दिया. बता दें कि ईटीवी भारत ने बिलासपुर जिला अस्पताल को कोविड सामग्री प्राप्त न होने का मामला काफी प्रमुखता से उठाया था. ऐसे में बिलासपुर सीएमओ सोशल मीडिया में भी काफी चर्चाओं में रहे.
खबर छपने के बाद तुरंत प्रभाव से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा ने स्वयं जिला अस्पताल में आकर एमएस को कोविड सामग्री दी थी. उसके बाद ही यह मामला काफी चर्चाओं में रहा और एमएस व सीएमओ के आपसी तालमेल सही न होने के चर्चाएं सोशल मीडिया में काफी चर्चित होने लगी. यही नहीं, इससे पहले सीएमओ बिलासपुर पर उनके ही स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पीपीई किट्स खरीददारी की क्वालिटी पर सवालिया निशान खड़े किए थे. जिसके चलते सीएमओ बिलासपुर काफी विवादों में भी रहे थे.
कुल मिलाकर कोविड कार्यकाल के चलते सीमएओ बिलासपुर काफी विवादों में रहने के चलते स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर पर काफी सवालिया निशान खड़े हो रहे थे, जिसके चलते सरकार ने सीएमओ सहित एमएस दोनों को ही बिलासपुर से हटा दिया. इस दौरान बुधवार को हुई बतौर नोटिफिकेशन के बाद स्वास्थ्य महकमें में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल घूमने आए पंजाब के सूफी गायक मनमीत सिंह की मौत, खड्ड से बरामद हुआ शव