बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के अब प्राइमरी स्कूल में भी शतरंज के खेल को शामिल किया जा रहा है. शिक्षा विभाग ने अब प्रदेशभर के प्राइमरी स्कूल में शतरंज खेल को शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसे लेकर प्रदेशभर के स्कूल को अलग से बजट भी जारी कर दिया गया है. शतरंज खेल के लिए विभाग स्कूल से ही चयनित अध्यापकों को प्रशिक्षण भी देने जा रहा है.
2019-20 में जारी हुए थे आदेश
जानकारी देते हुए प्रारंभिक शिक्षा उप-निदेशक बिलासपुर सुदर्शन सिंह ने बताया कि इससे पहले यह खेल अंडर-14 की स्कूल में आयोजित होती थी, लेकिन अब इसे प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों के लिए भी शुरू किया जा रहा है. हालांकि यह आदेश 2019-20 में जारी हो गए थे, लेकिन कोरोना की वजह से कार्य योजना तैयार नहीं हो पाई थी.
अब स्कूल खुलते ही इस कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रदेश भर के प्राइमरी स्कूल में इस खेल को शुरू किया जा रहा है, ताकि बच्चे इस खेल के साथ मानसिक रूप से मजबूत बने क्योंकि अधिकारियों का मानना है कि शतरंज खेल से बच्चे का दिमाग का विकास हो सके.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ने बढ़ते कोरोना मामलों पर की समीक्षा बैठक, DC-SP समेत कई अधिकारी रहे मौजूद
प्राइमरी कक्षाओं में शतरंज के खेल
इस बारे में बिलासपुर शिक्षा प्रारंभिक के उप निदेशक सुदर्शन सिंह का कहना है कि प्राइमरी कक्षाओं में अब शतरंज के खेल को शुरू किया जाना है. इसके लिए कार्य योजना शुरू हो गई है. शतरंज के खेल का सामान भी खरीदा जा रहा है. यह खेल बच्चों के लिए मानसिक तौर पर काफी फायदेमंद रहेगी.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में फिर पांव पसार रहा कोरोना! वृंदावन से लौटे 14 श्रद्धालुओं समेत 38 लोग संक्रमित