बिलासपुरः जिला बिलासपुर में शिमला-धर्मशाला रोड पर नमहोल के पास एक चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया है. इस हादसे के दौरान कार में दो लोग सवार थे. बिलासपुर के नमहोल के पास पंहुचने पर कार से अचानक धुंआ निकलना शुरू हो गया और चंद मिनटों में कार ने आग पकड़ ली.
गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तिओं ने कार में आग लगते देख बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार HP-31B-9250 नंबर की यह कार पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई. गाड़ी में सवार लोग शिमला जा रहे थे. गाड़ी मालिक शुखबिंदर ने बताया कि अचानक गाड़ी में आग लग गई जिससे मैंने ओर मेरे साथ बैठे व्यक्ति ने एकदम उत्तर कर जान बचाई. वहीं, नमहोल पुलिस ने मामला दर्ज कर गाड़ी के मालिक के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं.