ETV Bharat / state

बिलासपुर में चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बची 2 सवारों की जान - चलती कार में आग लगने का मामला

बिलासपुर में नमहोल के पास एक चलती कार में लगी आग. कार में सवार थे 2 लोग. चलती कार से धुंआ निकलता देख सवार लोगों ने बचाई जान.

car turns into fireball near bilaspur
चलती गाड़ी अचानक आग का गोले में हुई तबदील,
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 6:04 PM IST

बिलासपुरः जिला बिलासपुर में शिमला-धर्मशाला रोड पर नमहोल के पास एक चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया है. इस हादसे के दौरान कार में दो लोग सवार थे. बिलासपुर के नमहोल के पास पंहुचने पर कार से अचानक धुंआ निकलना शुरू हो गया और चंद मिनटों में कार ने आग पकड़ ली.

गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तिओं ने कार में आग लगते देख बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

जानकारी के अनुसार HP-31B-9250 नंबर की यह कार पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई. गाड़ी में सवार लोग शिमला जा रहे थे. गाड़ी मालिक शुखबिंदर ने बताया कि अचानक गाड़ी में आग लग गई जिससे मैंने ओर मेरे साथ बैठे व्यक्ति ने एकदम उत्तर कर जान बचाई. वहीं, नमहोल पुलिस ने मामला दर्ज कर गाड़ी के मालिक के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं.

बिलासपुरः जिला बिलासपुर में शिमला-धर्मशाला रोड पर नमहोल के पास एक चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया है. इस हादसे के दौरान कार में दो लोग सवार थे. बिलासपुर के नमहोल के पास पंहुचने पर कार से अचानक धुंआ निकलना शुरू हो गया और चंद मिनटों में कार ने आग पकड़ ली.

गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तिओं ने कार में आग लगते देख बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

जानकारी के अनुसार HP-31B-9250 नंबर की यह कार पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई. गाड़ी में सवार लोग शिमला जा रहे थे. गाड़ी मालिक शुखबिंदर ने बताया कि अचानक गाड़ी में आग लग गई जिससे मैंने ओर मेरे साथ बैठे व्यक्ति ने एकदम उत्तर कर जान बचाई. वहीं, नमहोल पुलिस ने मामला दर्ज कर गाड़ी के मालिक के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं.

Intro:एंकर

बिलासपुर के नैणा देवी विधानसभा क्षेत्र के उपतहसील
नमहोल के दगसेच के पास अचानक चलती गाड़ी बनी आग का गोला गाड़ी मैं बैठे दो लोगो ने बाल बाल बचाई जान नही तो हो सकता था कोई बड़ा हादसा

शिमला धर्मशाला मंडी रोड पर पर एक लग्जरी कार जब नमहोल के दगसेच के पास पहुंची तो कार से धुँवा निकलने लगा देखते देखते कार ने आग पकड़ ली और एक दम कार मैं आग लग गई गाड़ी मैं बैठे दोनो व्यक्तिओ ने कार मैं आग लगते देख एक दम कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई स्थानीय लोगो ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया गाड़ी पूरी तरह से आग की चपेट मैं आ गईं है गाड़ी का नम्बर hp 31b9250 बताया जा रहा है जो शिमला जा रहे थे गाड़ी मालिक शुखबिंदर ने बताया कि अचानक गाड़ी मैं आग लग गईं जिससे मैंने ओर मेरे साथ बैठे व्यक्ति ने एकदम उत्तर कर जान बचाई

नमहोल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और गाड़ी के मालिक के बयान कलमबद्ध कर लिए है


बाइट अग्निशमन विभाग कर्मचारी दिलबाग


Body:Byte visulConclusion:एंकर

बिलासपुर के नैणा देवी विधानसभा क्षेत्र के उपतहसील
नमहोल के दगसेच के पास अचानक चलती गाड़ी बनी आग का गोला गाड़ी मैं बैठे दो लोगो ने बाल बाल बचाई जान नही तो हो सकता था कोई बड़ा हादसा

शिमला धर्मशाला मंडी रोड पर पर एक लग्जरी कार जब नमहोल के दगसेच के पास पहुंची तो कार से धुँवा निकलने लगा देखते देखते कार ने आग पकड़ ली और एक दम कार मैं आग लग गई गाड़ी मैं बैठे दोनो व्यक्तिओ ने कार मैं आग लगते देख एक दम कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई स्थानीय लोगो ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया गाड़ी पूरी तरह से आग की चपेट मैं आ गईं है गाड़ी का नम्बर hp 31b9250 बताया जा रहा है जो शिमला जा रहे थे गाड़ी मालिक शुखबिंदर ने बताया कि अचानक गाड़ी मैं आग लग गईं जिससे मैंने ओर मेरे साथ बैठे व्यक्ति ने एकदम उत्तर कर जान बचाई

नमहोल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और गाड़ी के मालिक के बयान कलमबद्ध कर लिए है


बाइट अग्निशमन विभाग कर्मचारी दिलबाग


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.