ETV Bharat / state

बिलासपुर अस्पताल में भी होगी कैंसर की कीमोथेरेपी, PGI-IGMC से सिफारिश जरूरी

अब क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में भी कैंसर मरीजों की निशुल्क कीमोथेरेपी की जाएगी. मरीजों को इसके लिए पीजीआई व आईजीएमसी के कैंसर विशेषज्ञों की सिफारिश अनिवार्य होगी. इससे मरीज को लंबा सफर करके अपना इलाज करवाने से निजात मिलेगी. साथ ही इससे मरीज की आर्थिकी पर भी असर कम पड़ेगा.

chemotherapy in Bilaspur hospital
chemotherapy in Bilaspur hospital
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 5:19 PM IST

बिलासपुर: कैंसर के इलाज के लिए हजारों-लाखों रुपये खर्च करने वाले मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है. क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में अब कैंसर की निशुल्क कीमोथेरेपी की जाएगी. मरीजों के लिए बकायदा पीजीआई व आईजीएमसी के कैंसर विशेषज्ञों की सिफारिश अनिवार्य की गई है.

कैंसर मरीज की स्टेज देखकर उक्त विशेषज्ञ संबंधित जिला के लिए मरीज को कीमोथेरेपी करवाने के लिए कह सकता है. इससे मरीज को लंबा सफर करके अपना इलाज करवाने से निजात मिलेगी. साथ ही इससे मरीज की आर्थिकी पर भी इसका असर कम पड़ेगा.

वहीं, कैंसर मरीजों के लिए कीमोथेरेपी दवाइयों का स्टॉक भी दो दिन के भीतर जिला अस्पताल में पहुंचने जा रहा है. लाखों रुपये की दवाइयां कोल्ड बॉक्स के माध्यम से जिला अस्पताल में पहुंचेगी. जिसको रखने के लिए एक विशेष कक्ष होगा, यहां पर पूरी देखभाल के साथ यह महंगे दामों वाली कैंसर की दवाइयां रखी जाएंगी.

वीडियो.

गौरतलब है कि कैंसर का पता चलते ही इंसान मानसिक शारीरिक रूप से टूट जाता है. कुछ सक्षम होते हैं जो इसका महंगा इलाज करवा लेते हैं, जबकि अधिकांश ऐसे होते हैं जो इलाज का खर्च नहीं उठा पाते हैं. कैंसर का इलाज करवाने के लिए हिमाचल के लोगों को चंडीगढ़ पीजीआई या फिर शिमला आईजीएमसी में जाना पड़ता है.

ऐसे में कैंसर मरीजों का इलाज भी लाखों रुपये में होता है. इन सभी दिक्कतों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बिलासपुर अस्पताल में यह सुविधा शुरू की है, ताकि मरीजों को कैंसर के इलाज की निशुल्क सुविधा मिल सके. इसके अलावा अस्पताल में कैंसर केयर युनिट भी खोली गई है. यहां पर कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग भी की जाती है.

chemotherapy in Bilaspur hospital
क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर.

जिला अस्पताल में 24 घंटे मिल रही निशुल्क दवाइयां

जिला अस्पताल में अब मरीजों को 24 घंटे डिस्पेंसरी में निशुल्क दवाइयां उपलब्ध होंगी. अब मरीजों को रात्रि के समय अपना उपचार करवाने के लिए बाहरी दुकानों से दवाइयां नहीं खरीदनी होगी. अब अस्पताल में ही मरीजों को दवाइयां मिलेंगी. क्षेत्रीय अस्पताल में यह सब यहां तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके भारद्वाज के प्रयासों से सफल हुआ है.

जिला अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके भारद्वाज का कहना है कि जिला अस्पताल में अब मरीजों को निशुल्क कीमोथेरेपी की सुविधा मिलेगी. इसके लिए संबंधित मरीज को पीजीआई या आईजीएमसी के कैंसर विशेषज्ञों की सिफारिश जरूरी होगी. अगर उक्त चिकित्सक मरीज के चार्ट पर संबंधित जिला में कीमोथेरेपी करवाने के लिए लिखता है तो इसकी सुविधा मिलेगी.

बिलासपुर: कैंसर के इलाज के लिए हजारों-लाखों रुपये खर्च करने वाले मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है. क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में अब कैंसर की निशुल्क कीमोथेरेपी की जाएगी. मरीजों के लिए बकायदा पीजीआई व आईजीएमसी के कैंसर विशेषज्ञों की सिफारिश अनिवार्य की गई है.

कैंसर मरीज की स्टेज देखकर उक्त विशेषज्ञ संबंधित जिला के लिए मरीज को कीमोथेरेपी करवाने के लिए कह सकता है. इससे मरीज को लंबा सफर करके अपना इलाज करवाने से निजात मिलेगी. साथ ही इससे मरीज की आर्थिकी पर भी इसका असर कम पड़ेगा.

वहीं, कैंसर मरीजों के लिए कीमोथेरेपी दवाइयों का स्टॉक भी दो दिन के भीतर जिला अस्पताल में पहुंचने जा रहा है. लाखों रुपये की दवाइयां कोल्ड बॉक्स के माध्यम से जिला अस्पताल में पहुंचेगी. जिसको रखने के लिए एक विशेष कक्ष होगा, यहां पर पूरी देखभाल के साथ यह महंगे दामों वाली कैंसर की दवाइयां रखी जाएंगी.

वीडियो.

गौरतलब है कि कैंसर का पता चलते ही इंसान मानसिक शारीरिक रूप से टूट जाता है. कुछ सक्षम होते हैं जो इसका महंगा इलाज करवा लेते हैं, जबकि अधिकांश ऐसे होते हैं जो इलाज का खर्च नहीं उठा पाते हैं. कैंसर का इलाज करवाने के लिए हिमाचल के लोगों को चंडीगढ़ पीजीआई या फिर शिमला आईजीएमसी में जाना पड़ता है.

ऐसे में कैंसर मरीजों का इलाज भी लाखों रुपये में होता है. इन सभी दिक्कतों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बिलासपुर अस्पताल में यह सुविधा शुरू की है, ताकि मरीजों को कैंसर के इलाज की निशुल्क सुविधा मिल सके. इसके अलावा अस्पताल में कैंसर केयर युनिट भी खोली गई है. यहां पर कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग भी की जाती है.

chemotherapy in Bilaspur hospital
क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर.

जिला अस्पताल में 24 घंटे मिल रही निशुल्क दवाइयां

जिला अस्पताल में अब मरीजों को 24 घंटे डिस्पेंसरी में निशुल्क दवाइयां उपलब्ध होंगी. अब मरीजों को रात्रि के समय अपना उपचार करवाने के लिए बाहरी दुकानों से दवाइयां नहीं खरीदनी होगी. अब अस्पताल में ही मरीजों को दवाइयां मिलेंगी. क्षेत्रीय अस्पताल में यह सब यहां तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके भारद्वाज के प्रयासों से सफल हुआ है.

जिला अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके भारद्वाज का कहना है कि जिला अस्पताल में अब मरीजों को निशुल्क कीमोथेरेपी की सुविधा मिलेगी. इसके लिए संबंधित मरीज को पीजीआई या आईजीएमसी के कैंसर विशेषज्ञों की सिफारिश जरूरी होगी. अगर उक्त चिकित्सक मरीज के चार्ट पर संबंधित जिला में कीमोथेरेपी करवाने के लिए लिखता है तो इसकी सुविधा मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.