बिलासपुर: जिला बिलासपुर के रोजगार कार्यालय में 26 नवंबर को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है. जिला रोजगार अधिकारी हंसराज गुप्ता ने बताया कि ब्लूस्टार लिमिटेड, नाहन, हिमाचल प्रदेश द्वारा कंपनी में ऑपरेटरों के 200 पद पद भरे जाएंगे. जिसमें अभ्यर्थियों को 12 हजार 668 रूपये मासिक मानदेय दिया जाएगा.
इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी आईटीआई इलेक्ट्रिशन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनिस्ट, पलंबर, टर्नर, एसी रेफ्रीजरेशन, वेल्डर ट्रेड के इच्छुक उमीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में 26 नवंबर को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में पहुंच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग लें.
ये भी पढ़ें- लोगों की सेहत राम भरोसे! कैसे भरें सैंपल...जब विभाग के पास नहीं हैं जांच उपकरण