ETV Bharat / state

बिलासपुर में युवक की छित्तर परेड, गोवंश को बेसहारा छोड़ हो रहा था फरार - boy beaten by villagers

उपतहसील नमहोल के साथ लगती घ्याल टेपरा सड़क में एक वाहन चालक दो बेलों को उतार कर सड़क पर छोड़ रहा था. जिस पर ग्रामीण भड़क गए और युवक की पिटाई कर दी.

वाहन चालक की पिटाई करते ग्रामीण
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 12:49 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 1:04 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर की उपतहसील नमहोल के साथ लगती घ्याल टेपरा सड़क में एक वाहन चालक की स्थानीय लोगों ने धुनाई कर दी. दरअसल, चालक गाड़ी से दो बेलों को उतार कर सड़क पर छोड़ रहा था, जिस पर ग्रामीण भड़क गए और युवक की पिटाई करने लगे.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर एक युवक किसी से बैल खरीद कर घ्याल टपेरा सड़क में छोड़ रहा था. इसी बीच किसी ग्रामीण ने गाड़ी वाले को देख लिया. जिसके बाद वहां अन्य और ग्रामीण इकट्ठा हो गए और यवुक पर भड़क गए. जब वाहन चालक से पूछताछ की गई तो चालक ने बताया कि उसे बेलों को रोपड़ छोड़ने के लिए पैसे दिए गए थे, लेकिन वे बैल नमहोल में ही उतारने लगा.

वीडियो

ग्रामीणों का आरोप है कि पहले ही नमहोल में पशुओं का झुंड बना हुआ है. गाड़ी चालक अब ओर पशु यंहा छोड़ रहे हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस नमहोल चौकी को दी. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी व बैलों को कब्जे में ले लिया और मौके पर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, चालक के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल शिक्षा विभाग की 31 अगस्त तक छुट्टियां रद्द, निर्देश जारी

बिलासपुर: जिला बिलासपुर की उपतहसील नमहोल के साथ लगती घ्याल टेपरा सड़क में एक वाहन चालक की स्थानीय लोगों ने धुनाई कर दी. दरअसल, चालक गाड़ी से दो बेलों को उतार कर सड़क पर छोड़ रहा था, जिस पर ग्रामीण भड़क गए और युवक की पिटाई करने लगे.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर एक युवक किसी से बैल खरीद कर घ्याल टपेरा सड़क में छोड़ रहा था. इसी बीच किसी ग्रामीण ने गाड़ी वाले को देख लिया. जिसके बाद वहां अन्य और ग्रामीण इकट्ठा हो गए और यवुक पर भड़क गए. जब वाहन चालक से पूछताछ की गई तो चालक ने बताया कि उसे बेलों को रोपड़ छोड़ने के लिए पैसे दिए गए थे, लेकिन वे बैल नमहोल में ही उतारने लगा.

वीडियो

ग्रामीणों का आरोप है कि पहले ही नमहोल में पशुओं का झुंड बना हुआ है. गाड़ी चालक अब ओर पशु यंहा छोड़ रहे हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस नमहोल चौकी को दी. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी व बैलों को कब्जे में ले लिया और मौके पर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, चालक के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल शिक्षा विभाग की 31 अगस्त तक छुट्टियां रद्द, निर्देश जारी

Intro:स्लग। उपतहसील नमहोल मैं आज कल आवारा पशुओं ने पहले ही अन्तक मचा रखा है वंही पंजाब की गाड़ी ने नमहोल मैं किसी से बेल खरीद कर नमहोल के साथ लगती घ्याल टेपरा सड़क पर छोड़ दिये बेलो को छोड़ते समय किसी ग्रमीण ने गाड़ी वाले को दिख लिया और वन्ह पर अन्य ग्रमीणों को बुला कर कारवाई की गई कि बेल कन्हा से लाए गए और कन्हा ले जाये जा रहै है ग्रामीणों का आरोप है कि पहले ही नमहोल में पशुओं का झुंड बना हुआ है और गाड़ी चालक अब ओर पशु यंहा छोड़ रहे है जब गाड़ी चालक से पूछताछ की गई तो बताया कि बेलो को रोपड़ छोड़ने के लिए मुजे पैसे दिए गए थे लेकिन चालक ने नमहोल में ही छोड़ दिए जिससे ग्रामीण भड़क उठे ओर ग्रामीणों ने बेलों को चालक की गाड़ी मैं डाल कर साथ ले जाने को कहा ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस नमहोल चौकी को दी नमहोल पुलिस मौके पर आकर गाड़ी चालक तथा गाड़ी में भरे बेलो को गाड़ी सहित चौकी ले जाकर आगमी कारवाई के लिए ले जाया गया फील हाल पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे मैं ले लिया है और चालक के खिलाफ आगामी कारवाई जारी है Body:VishulConclusion:स्लग। उपतहसील नमहोल मैं आज कल आवारा पशुओं ने पहले ही अन्तक मचा रखा है वंही पंजाब की गाड़ी ने नमहोल मैं किसी से बेल खरीद कर नमहोल के साथ लगती घ्याल टेपरा सड़क पर छोड़ दिये बेलो को छोड़ते समय किसी ग्रमीण ने गाड़ी वाले को दिख लिया और वन्ह पर अन्य ग्रमीणों को बुला कर कारवाई की गई कि बेल कन्हा से लाए गए और कन्हा ले जाये जा रहै है ग्रामीणों का आरोप है कि पहले ही नमहोल में पशुओं का झुंड बना हुआ है और गाड़ी चालक अब ओर पशु यंहा छोड़ रहे है जब गाड़ी चालक से पूछताछ की गई तो बताया कि बेलो को रोपड़ छोड़ने के लिए मुजे पैसे दिए गए थे लेकिन चालक ने नमहोल में ही छोड़ दिए जिससे ग्रामीण भड़क उठे ओर ग्रामीणों ने बेलों को चालक की गाड़ी मैं डाल कर साथ ले जाने को कहा ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस नमहोल चौकी को दी नमहोल पुलिस मौके पर आकर गाड़ी चालक तथा गाड़ी में भरे बेलो को गाड़ी सहित चौकी ले जाकर आगमी कारवाई के लिए ले जाया गया फील हाल पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे मैं ले लिया है और चालक के खिलाफ आगामी कारवाई जारी है
Last Updated : Aug 1, 2019, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.